Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Missile Attack: इजराइल के मिसाइल हमले से दहला सीरिया का दमिश्क एयरपोर्ट, 2 की मौत

Missile Attack: इजराइल के मिसाइल हमले से दहला सीरिया का दमिश्क एयरपोर्ट, 2 की मौत

नई दिल्ली। नए साल के दूसरे दिन इजराइल सेना की तरफ से सीरिया के दमिश्क एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया गया है। इस हमले को लेकर अब तक इजराइल द्वारा कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बंद हुआ दमिश्क एयरपोर्ट इजराइल द्वारा सीरिया की धरती पर मिसाइल हमले किए गए। ये हमला यहां के दमिश्क […]

missile attack
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2023 09:03:37 IST

नई दिल्ली। नए साल के दूसरे दिन इजराइल सेना की तरफ से सीरिया के दमिश्क एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया गया है। इस हमले को लेकर अब तक इजराइल द्वारा कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

बंद हुआ दमिश्क एयरपोर्ट

इजराइल द्वारा सीरिया की धरती पर मिसाइल हमले किए गए। ये हमला यहां के दमिश्क एयरपोर्ट पर हुआ, इस हमले में अब तक 2 सीरियाई सैनिकों के मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल दमिश्क एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। बता दें कि अगर ताजा हमले को मिला दें तो इजराइल ने 2022 से अब तक सीरिया पर कुल 40 हमले किए हैं।