Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘परिवार से अच्छे नहीं थे तुनिषा के संबंध’- शीजान की बहनें बोली

‘परिवार से अच्छे नहीं थे तुनिषा के संबंध’- शीजान की बहनें बोली

मुंबई। टीवी अभिनेत्री तुनिषा सुसाइड केस में आज पहली बार शीजान खान की फैमिली सामने आई। शीजान की मां और बहनों ने तुनिषा की मां वनिता की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हिजाब की बात जो कही गई है, वो गलत है। तुनिषा ने टीवी सीरियल की शूटिंग […]

(शीजान की मां और वकील)
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2023 13:43:15 IST

मुंबई। टीवी अभिनेत्री तुनिषा सुसाइड केस में आज पहली बार शीजान खान की फैमिली सामने आई। शीजान की मां और बहनों ने तुनिषा की मां वनिता की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हिजाब की बात जो कही गई है, वो गलत है। तुनिषा ने टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान हिजाब पहना था। इसके साथ ही शीजान की फैमिली ने दावा किया कि तुनिषा के अपने परिवार से साथ संबंध अच्छे नहीं थे। मां वनिता उसे कंट्रोल करती थी।

उदास रहती थी तुनिषा

शीज़ान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तुनिषा का संबंध अपने परिवार से अच्छा नहीं था उसके पिता के निधन के बाद वो उदास रहती थी। उसने खुशी से अपना आखिरी जन्मदिन अपने पिता के साथ ही मनाया था उसके बाद वो अब मनाने वाली थी। तुनिषा की मां और संजीव कौशल का क्या संबंध है इसकी जांच की जा रही है।

दोनों मूवऑन कर चुके थे

शीजान की फैमिली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि व्हाट्सएप में ऐसी कोई चीज नहीं निकल के आई जिससे लगे कि तुनिषा और शीज़ान के बीच मतभेद थे। वो दोनों लाइफ में मूवऑन कर चुके थे लेकिन दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। तुनिषा शीज़ान के परिवार के साथ जितने समय रही उतने समय वो बहुत खुश रही।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव