Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानिए बॉलीवुड के वो 4 कपल्स जिन्हें देखकर आपको नहीं होगा यकीन

जानिए बॉलीवुड के वो 4 कपल्स जिन्हें देखकर आपको नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली: बी-टाउन के एक्टर्स और उनकी लव लाइफ उनके चाहनेवालों से कभी छिपी नहीं रह सकती है. बॉलीवुड हस्तियां कितनी भी कोशिश कर लें, उनके चाहनेवाले हमेशा उनकी निजी जिंदगी के बारे में पता लगा ही लेते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं, जिनकी लव लाइफ खूब सुर्खियां बटोर रही […]

जानिए बॉलीवुड के वो 4 कपल्स जिन्हें देखकर आपको नहीं होगा यकीन
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2023 19:36:41 IST

नई दिल्ली: बी-टाउन के एक्टर्स और उनकी लव लाइफ उनके चाहनेवालों से कभी छिपी नहीं रह सकती है. बॉलीवुड हस्तियां कितनी भी कोशिश कर लें, उनके चाहनेवाले हमेशा उनकी निजी जिंदगी के बारे में पता लगा ही लेते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं, जिनकी लव लाइफ खूब सुर्खियां बटोर रही है जी हाँ, कुछ सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज शेयर की हैं जो उनके रिश्ते को पुख्ता करती हैं। तो कुछ ने इस खबर पर चुप्पी भी साध ली है। ऐसे आज हम बी-टाउन के ऐसे ही 4 नए लवबर्ड्स से वाकिफ कराने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा….लेकिन हाँ यही सच है:

1. सुहाना खान-अगस्त्य नंदा-

Inkhabar

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का है। सुहाना और अगस्त्य जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में शुरुआत करेंगी। सुहाना और अगस्त्य के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हुईं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही उनकी डेटिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं।

2. आर्यन खान – नोरा फतेही

Inkhabar

इन दिनों शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान का नाम सुपरहॉट डांसर नोरा फतेही के साथ काफी जोड़ा जा रहा है. दरअसल, ये दोनों इस साल न्यू ईयर के लिए दुबई में थे। एक फैन ने नोरा और आर्यन के साथ अलग-अलग तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन उनके एक ही पार्टी में शामिल होने की वजह से नोरा और आर्यन के रिश्ते की खबरों ने काफी जोर पकड़ लिया।

3. तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

Inkhabar
आपको बता दें, बीते कुछ समय से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हम इस कपल को नए साल की पार्टी के दौरान किस करते हुए देखते हैं। इस वीडियो के सामने आते ही इस कपल के रिलेशनशिप की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. खबरों के मुताबिक, दोनों की मुलाकात ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के सेट पर हुई थी.

 

4. दिशा पाटनी – एलेक्जेंडर एलेक्स

Inkhabar

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप की खबरें आने के कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस को विदेशी मॉडल एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ स्पॉट किया गया। दिशा पाटनी और सिकंदर को कई पब्लिक इवेंट्स में भी साथ देखा जा चुका है। जब से इस कपल की तस्वीरें सामने आई हैं तब से सोशल मीडिया पर एलेक्जेंडर एलेक्स को अदाकारा का नया बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है।

 

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना