Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अफगानिस्तान : काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने हुआ बम धमाका

अफगानिस्तान : काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने हुआ बम धमाका

काबुल : एक बार फिर अफगानिस्तान का काबुल बम धमाके से दहल गया है. जहां काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने धमाके की खबर आ रही है. यह धमाका बुधवार(11 जनवरी) की दोपहर हुआ है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट ने इस बात की जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार विस्फोट और गोलियों की आवाज विदेश मंत्रालय […]

Kabul blast
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2023 17:50:55 IST

काबुल : एक बार फिर अफगानिस्तान का काबुल बम धमाके से दहल गया है. जहां काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने धमाके की खबर आ रही है. यह धमाका बुधवार(11 जनवरी) की दोपहर हुआ है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट ने इस बात की जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार विस्फोट और गोलियों की आवाज विदेश मंत्रालय के गेट के ठीक बाहर सुनी दी थी. गौरतलब है कि पिछले महीने ही काबुल में एक और धमाका हुआ था. यह विस्फोट काबुल में एक सैन्य हवाई अड्डे पर हुआ था.