Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ये है दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट, जानिए भारत का स्थान

ये है दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट, जानिए भारत का स्थान

Passport Index: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) ने सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी है। 109 देशों की इस लिस्ट में पाकिस्तान 106वें नंबर पर है। साथ ही दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट जारी की गई है। लंदन की फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने साल 2023 […]

ये है दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट, जानिए भारत का स्थान
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2023 19:47:59 IST

Passport Index: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) ने सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी है। 109 देशों की इस लिस्ट में पाकिस्तान 106वें नंबर पर है। साथ ही दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट जारी की गई है। लंदन की फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने साल 2023 के लिए इस लिस्ट को जारी किया है. इस लिस्ट में सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट के बारे में बताया गया है।

सबसे शक्तिशाली जापान व सिंगापुर

Inkhabar

आपको बता दें, ग्लोबल पासपोर्ट की इस लिस्ट में 199 देशों के पासपोर्ट शुमार है जिसके ज़रिए आप 227 देशों की यात्रा कर सकते हैं। यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर आधारित है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, जापान के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सिंगापुर और साउथ कोरिया का नंबर आता है. इस लिस्ट में जर्मनी और स्पेन तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं.

 

भारत 85वें नंबर पर

Inkhabar
इसके बाद चौथे नंबर पर फिनलैंड, इटली और लक्जमबर्ग हैं। बता दें, लक्समबर्ग यूरोप का एक छोटा सा देश है. 2,586 स्कवायर किमी में फैले इस देश की जनसंख्या मात्र 6.4 लाख है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और स्वीडन पांचवें स्थान पर काबिज हैं। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक 2023 में भारत का स्थान 85वां है। वहीं, पड़ोसी देश भूटान इस रैंकिंग में 90वें स्थान पर है। वहीं, चीन का नंबर 66 और बांग्लादेश का नंबर 101 है।

सबसे बदहाल पकिस्तान

Inkhabar
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का भी इस लिस्ट में काफी खराब नंबर है। पाकिस्तान इस इंडेक्स में 106वें स्थान पर है। नेपाल के पास पाकिस्तान से बेहतर पासपोर्ट है जिसका नंबर 103 है। पाकिस्तान के नीचे सीरिया, इराक और आखिरी नंबर पाकिस्तान है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश