Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shehzada Trailer: एक्शन-कॉमेडी से भरपूर है कार्तिक की फिल्म… ‘शहजादा’ बनकर फैमिली को बचाएंगे

Shehzada Trailer: एक्शन-कॉमेडी से भरपूर है कार्तिक की फिल्म… ‘शहजादा’ बनकर फैमिली को बचाएंगे

नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन इस साल कई ऐसी फिल्में लेकर आए जिसने साउथ इंडस्ट्री के सामने बॉलीवुड की डूबती नैया को बचा लिया. एक बार फिर कार्तिक के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है क्योंकि कार्तिक अपनी अगली फिल्म ‘शहजादा’ लेकर आ गए हैं. आज (12 जनवरी) फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2023 15:43:21 IST

नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन इस साल कई ऐसी फिल्में लेकर आए जिसने साउथ इंडस्ट्री के सामने बॉलीवुड की डूबती नैया को बचा लिया. एक बार फिर कार्तिक के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है क्योंकि कार्तिक अपनी अगली फिल्म ‘शहजादा’ लेकर आ गए हैं. आज (12 जनवरी) फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

सचमुच बनें प्रिंस

आए दिन कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर अपनी जिस फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई देते हैं उस फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है. आज(12 जनवरी) फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. टाइटल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्तिक आर्यन फिल्म में एक प्रिंस की भूमिका में होंगे. ट्रेलर से भी ये कंफर्म है कि कार्तिक इस बार रॉयल फैमिली के शहजादे बने नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नज़र आएंगी. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होने वाली है जो फैमिली ड्रामा को दिखाएगी.

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर की बात करने तो इसमें कार्तिक आर्यन के एक नहीं बल्कि कई शेड देखने को मिलेंगे. कभी वो एक्शन करेंगे तो कभी फ़्लर्ट. कार्तिक जिंदल परिवार के शाहजादे (रणदीप) के रोल में दिखेंगे. डायलॉग्स से भरपूर ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे जब बात फैमिली पर आए, तो डिसकशन नहीं करते, सीधा एक्शन करते हैं.कृति सेनन हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

कॉमेडी का तड़का

मनीषा कोइराला, परेश रावल और राजपाल यादव भी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं. रोनित रॉय और सचिन खेड़ेकर भी मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे. यह 3 मिनट का ट्रेलर काई मसाले से भरपूर है. अब फिल्म भी इतनी ही मजेदार होगी ये देखना बाकी है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार