Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, सुबह से आ चुका है 2 बार फोन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, सुबह से आ चुका है 2 बार फोन

नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने से धमकी मिली है। किसी अज्ञात शख्स द्वारा उनके नागपुर स्थित कार्यालय में लैंडलाइन फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस को दी गई है। कार्यालय को उड़ाने […]

(नितिन गडकरी)
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2023 15:00:44 IST

नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने से धमकी मिली है। किसी अज्ञात शख्स द्वारा उनके नागपुर स्थित कार्यालय में लैंडलाइन फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस को दी गई है।

कार्यालय को उड़ाने की धमकी

बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी के कार्यालय में फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही धमकी देने वाले शख्स ने गडकरी के कार्यालय को बम से उड़ाने की बात भी कही है। केंद्रीय मंत्री के कार्यालय द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद नागपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

सुबह से दो बार आ चुका फोन

जानकारी के मुताबिक गडकरी के कार्यालय में सुबह से दो बार धमकी भरा फोन आ चुका है। केंद्रीय मंत्री का यह कार्यालय नागपुर के खामला चौक पर स्थित है। ये उनके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है। फोन पर धमकी मिलने के बाद कार्यालय की ओर से पुलिस थाने में शिकायत की गई। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार