Inkhabar
  • होम
  • top news
  • यौन उत्पीड़न, मारने की धमकी… आरोपों पर केंद्र सरकार ने कुश्ती संघ से माँगा जवाब

यौन उत्पीड़न, मारने की धमकी… आरोपों पर केंद्र सरकार ने कुश्ती संघ से माँगा जवाब

नई दिल्ली : बुधवार को भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने WFI (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले में खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को 72 घंटे के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. यदि जवाब नहीं […]

WFI Wrestlers Protest
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2023 22:46:03 IST

नई दिल्ली : बुधवार को भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने WFI (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले में खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को 72 घंटे के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. यदि जवाब नहीं दिया गया तो कुश्ती संघ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगले आदेश तक मंत्रालय ने लखनऊ में महिला रेसलिंग कैंप भी रद्द कर दिया है।

क्या-क्या आरोप लगाएं, जानें

विनेश फोगाट ने मीडिया को बताया है कि – नेशनल कैम्प्स में प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह और कोच वुमन रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं. नेशनल कैम्प्स में पोस्टेड कुछ कोच तो महिला रेसलर्स का कई सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं. कई महिला पहलवानों ने इस बारे में शिकायत भी की थी. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि ‘हमारा विरोध WFI और जिस तरह वे पहलवानों के हितों को ध्यान में रखे बिना काम कर रहे हैं उसके खिलाफ है. इस पूरे विरोध प्रदर्शन का राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है. हमारी मांग है कि अध्यक्ष इस्तीफा दे. हम इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से सीधे बात करेंगे।

जान से मारने की धमकी

इतना ही नहीं विनेश ने आरोप लगाते हुए कहा- टोक्यो ओलिंपिक में जब वह हार गई थीं तो WFI के अध्यक्ष ने उन्हें ‘खोटा सिक्का’ कहा। उनके शब्दों में, ‘मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. हर दिन मैं अपने जीवन को समाप्त करने के बारे में सोचती थी. अगर किसी भी पहलवान को कुछ भी होगा तो इसका जिम्मेदार WFI होगा. उन्होंने आगे आरोप लगाया है कि कोच महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं. यदि किसी ने पानी भी बिना पूछे पी लिया तो फेडरेशन नाराज हो जाती है। हम अपना करियर दांव पर लगाकर धरना करने बैठे हैं. यदि हमारे साथ कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार अध्यक्ष होंगे.

 

आरोपों पर क्या बोले WFI अध्यक्ष ?

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के इन आरोपों पर कहा है कि ‘मैंने किसी खिलाड़ी का उत्पीड़न नहीं किया है. अध्ययन के बाद फेडरेशन ने नियम बनाए गए थे. इस मामले में खिलाड़ियों को भी जानकारी दी गई थी. जब उनसे यौन शोषण के आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पूछा- मैंने किसका यौन शोषण किया? शोषण के आरोप गलत हैं. जिसका आरोप है, उसे सामने आना चाहिए और कुछ पहलवानों को इसपर ट्रायल देना चाहिए। यदि कुछ दिक्कत थी तो पिछले दस सालों से क्या कर रहे थे?

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि कोई भी ऐसा सामने आया है कि जिसने कहा हो कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया? पिछले 10 सालों से उन्हें फेडरेशन से कोई समस्या नहीं थी? उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त