Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट

IND vs NZ: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी यानी आज दोपहर में 1.30 बजे शुरु होगा। भारतीय दृष्टिकोण से ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस […]

Weather & Pitch Report
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2023 12:05:09 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी यानी आज दोपहर में 1.30 बजे शुरु होगा। भारतीय दृष्टिकोण से ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतती है तो ये सीरीज अपने नाम कर लेंगे। आइए जानते हैं कि मैच के दौरान यहां का मौसम कैसा रहने वाला है और स्टेडियम का पिच कैसा बर्ताव करने वाली है।

पिच का ये रहेगा बर्ताव

बता दें कि रायपुर के शहीद नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पिच के बारे में ज्यादा ठोस भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। क्योंकि यहां पर अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। इस स्टेडियम में सिर्फ आईपीएल के कुछ मैच खेले गए हैं। यहां पर आखिरी आईपीएल मैच साल 2016 में खेला गया था। यहां की पिच स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित हो सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

अगर बात रायपुर के मौसम की करें तो आज के दिन यहां पर धूप खिली रहेगी। शाम के वक्त जरुर ओस गिरते हुए दिखेगी। अगर ओस अपना प्रभाव दिखाती है तो गेंदबाजों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। मैच के दिन यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज में 1-0 से आगे है भारत

Virat Kohli: दूसरे वनडे में इस महारिकॉर्ड पर रहेगी विराट की नजर, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले सक्रिय बल्लेबाज बनेंगे!