Inkhabar

शिल्पा जल्द ही करेंगी एक गेम शो को होस्ट!

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. शिल्पा एक गेम शो को होस्ट करती दिखाई देंगी. साल 2008 में शिल्पा ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 2' को होस्ट किया था और 'नच बलिए 5 औक 6' में वे जज की भूमिका में टीवी पर दिखाई दे चुकी हैं.

shilpa shetty
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2015 14:47:12 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. शिल्पा एक गेम शो को होस्ट करती दिखाई देंगी. साल 2008 में शिल्पा ने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 2’ को होस्ट किया था और ‘नच बलिए 5 औक 6’ में वे जज की भूमिका में टीवी पर दिखाई दे चुकी हैं.
 
शिल्पा ने बताया कि ‘हम एक टीवी रियलिटी शो पर काम कर रहे हैं. ये एक गेम शो होगा. मैं इस बारे में अभी और ज्यादा नहीं बता सकती. इस शो के बारे में ऑफिसियल अनाउंसमेंट अगले साल जनवरी में हो सकता है.’

Tags