Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में छाया अंधेरा, ऐसा है बड़े शहरों का हाल

पाकिस्तान में छाया अंधेरा, ऐसा है बड़े शहरों का हाल

  नई दिल्ली: पाकिस्तान की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी आटा-दाल की समस्या खत्म नहीं हुई थी तभी आज सुबह से बत्ती गुल हो गई है. लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा लोग दफ्तर के लिए ऑनलाइन टैक्सी तक बुक नहीं कर पाए. बिजली कटौती का सामना लगभग पाकिस्तान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2023 20:45:44 IST

 

नई दिल्ली: पाकिस्तान की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी आटा-दाल की समस्या खत्म नहीं हुई थी तभी आज सुबह से बत्ती गुल हो गई है. लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा लोग दफ्तर के लिए ऑनलाइन टैक्सी तक बुक नहीं कर पाए. बिजली कटौती का सामना लगभग पाकिस्तान के हर शहर में करना पड़ रहा है. जिसमें लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, लाहौर समेत कई बड़े शहर शामिल है.

ऊर्जा का मंत्री का आया बयान

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि बिजली बहाली के लिए देशभर में टीमें काम कर रही है. खुर्रम ने कहा कि रात दस बजे तक बिजली बहाल हो जाएगी. मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली कटौती की मुख्य वजह वोल्टेज में उतार चढ़ाव बताया. अगले बारह घंटे में इसको ठीक कर लिया जाएगा. पाकिस्तान में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार ब्रेकडाउन हुआ है. पाकिस्तान में सर्दी के मौसम में ब्रेकडाउन होता रहता है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ज्यादातर ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया जाता है.

मीडिया से कहा कि तारबेला और वारसाक में बिजली बहाल कर दी गई है. धीरे-धीरे कर के सब जगह बिजली आ जाएगी. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कराची में थोड़ा समय लग सकता है. यह ब्रेकडाउन उत्तर से दक्षिण की ओर हुआ है. कर्माचारी जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश में लगे हुए है. इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक पावर सप्लाई कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रेकडाउन की वजह से करीब 117 ग्रिड स्टेशन प्रभावित हुए है. बिजली की निगरानी सेंट्रल कंट्रोल रूम से की जा रही है.

NTDC के अधिकारी का बयान आया सामने

NTDC के अधिकारी ने बताया कि गुडू क्वेटा ट्रांसमिशन लाइन में फाल्ट हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक इस तरह की खराबी आने में कुछ ही सेकेंड लगता है और फिर ब्रेकडाउन हो जाता है. उनका कहना है कि कोहरे के कारण लाइनों में नमी और फ्रीक्वेंसी का मैच न करना भी बिजली संकट को बढ़ा देता है. ऊर्जा मंत्री खुर्रम ने ब्रेकडाउन का कारण सिर्फ वोल्टेज में उतार-चढ़ाव बताया है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार