Inkhabar

9 साल में बना 57 बच्चों का पिता, जानिए इस शख्स की कहानी

नई दिल्ली: पुराने समय में आपने ऐसी कई कहानियां जरूर सुनी होगी जिसमें एक राजा के कई बच्चे होते थे. लेकिन आज के समय में जिसके बारे में कहे कि उसके 10-12 बच्चे हैं तो आपको हैरानी होगी. आज हम आपके लिए ऐसे ही एक रोचक कहानी लेकर आए है. इस शख्स की उम्र 31 […]

Kale Guardi
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2023 09:11:03 IST

नई दिल्ली: पुराने समय में आपने ऐसी कई कहानियां जरूर सुनी होगी जिसमें एक राजा के कई बच्चे होते थे. लेकिन आज के समय में जिसके बारे में कहे कि उसके 10-12 बच्चे हैं तो आपको हैरानी होगी. आज हम आपके लिए ऐसे ही एक रोचक कहानी लेकर आए है. इस शख्स की उम्र 31 साल है और 57 बच्चों का पिता है।

पूरी कहानी

अब आप जरूर सोच रहे होंगे की ऐसा कौन सा इंसान है, जो 31 साल की उम्र में 57 बच्चों का पिता बन गया. दरअसल हम जिस 57 बच्चों के पिता की बात कर रहे हैं वो एक स्पर्म डोनर है और उसने अपने बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. 31 साल के केल गार्डी अमेरिका के कैलिफोर्निया का रहने वाला है. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपने जर्नी के बारे में कहा कि जब साल 2014 में उसने पहली बार अपना स्पर्म डोनेट किया था और वो अब तक 57 बच्चों के पिता बन चुके है. यहीं नहीं आगे भी वह 14 बच्चों के पिता जल्द ही बनने वाले है.

स्पर्म डोनर को इन चीजों का रखना होता है ध्यान

स्पर्म डोनर विशेषज्ञ केल गार्डी के मुताबिक स्पर्म डोनर को इन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. केल गार्डी ने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए कहा कि एक स्पर्म डोनर बनने के लिए उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है. उन्होंने कहा कि स्पर्म डोनर को दिनभर में कम से कम 10 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी होता है. इसके साथ ही किसी तरह का कोई टेंशन नहीं लेना चाहिए।

केल गार्डी के स्पर्म डोनर होने की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ पर बहुत असर पड़ता है. केल गार्डी के मुताबिक जैसे ही किसी लड़की को पता चलता है कि वो एक स्पर्म डोनर है तो उससे लड़कीयां दूरी बना लेती है।

टी-20 के बेताज बादशाह सूर्यकुमार यादव, ICC ने दिया बड़ा सम्मान