Inkhabar
  • होम
  • top news
  • PM Modi ने गणतंत्र दिवस की देशवासियों को दी बधाई, आज के दिन को बताया खास

PM Modi ने गणतंत्र दिवस की देशवासियों को दी बधाई, आज के दिन को बताया खास

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। पीएम ने बधाई देते हुए कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि देश आाजदी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पीएम ने इसी के साथ देशवासियों से एकजुट होने की भी अपील की है। […]

pm modi
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2023 09:28:18 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। पीएम ने बधाई देते हुए कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि देश आाजदी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पीएम ने इसी के साथ देशवासियों से एकजुट होने की भी अपील की है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। इसके अलावा आजादी के अमृत महोत्सव के चलते यह गणतंत्र दिवस काफी ज्यादा खास है।

 

 

74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को मैं नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन को समर्पित कर दिया था।