Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pathan फिल्म के लिए शाहरुख समेत इन एक्टर्स ने ली इतनी फीस

Pathan फिल्म के लिए शाहरुख समेत इन एक्टर्स ने ली इतनी फीस

मुंबई: सिनेमाघरों की कुर्सी पर बैठने के लिए शाहरुख खान की फिल्म पठान दर्शकों को मजबूर कर रही है। पठान को लेकर दर्शकों की उत्सुकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है। बीते दिन यानी 25 जनवरी को फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। बिना किसी वीकेंड के फिल्म ने पहले दिन ही अपनी कमाई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2023 21:53:41 IST

मुंबई: सिनेमाघरों की कुर्सी पर बैठने के लिए शाहरुख खान की फिल्म पठान दर्शकों को मजबूर कर रही है। पठान को लेकर दर्शकों की उत्सुकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है। बीते दिन यानी 25 जनवरी को फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। बिना किसी वीकेंड के फिल्म ने पहले दिन ही अपनी कमाई से चौंका दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जहाँ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं पठान के एक्टर्स ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज की? आइए बताते हैं आपको इस खबर में।

पठान के एक्टर्स की मेहनत स्क्रीन पर साफ़ नजर आ रही है। मेहनत जबरदस्त होगी तो उसी के हिसाब से एक्टर्स को फीस चार्ज की जाएगी। फिल्म के लिए इसकी कास्ट को मोटी रकम मिली है।

एक्टर्स ने वसूली इतनी फीस

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का इस फिल्म में एक अलग ही अवतार नजर आया। दीपिका के अलावा इस फिल्म में आप किसी और को इमेजिन ही नहीं कर सकते हैं। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ से दीपिका ने पर्दे पर अपना जलवा बिखेरा। फिल्म में, वह महिला प्रधान के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आई, जिसके लिए एक्ट्रेस ने 15 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली।

जॉन अब्राहम

पठान में जॉन नेगेटिव किरदार में दिखें, साथ ही उनके इस अंदाज की खूब तारीफ़ भी हुई। जॉन ने अकेले ही शाहरुख और दीपिका को कड़ी टक्कर दी। एक्शन स्टार को फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की गई। वैसे जॉन ने फिल्म में बेहद अच्छा काम किया है, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा सराहा भी गया है।

शाहरुख खान

सुपरस्टार किंग खान की चार साल बाद वापसी ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। उनकी आखिरी फिल्म जीरो थी जो 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान ने फिल्म में अपने रोल के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस वसूली है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त