Inkhabar

14 साल की उम्र में मां बनी, अब YouTube स्टार

नई दिल्ली: यह अजीबोगरीब मामला एक YouTube स्टार डेस्टिनी की है, इसकी प्यार की कहानी तब शुरू हुई जब वो स्कूल में पढ़ रही थी और इसी बीच बॉयफ्रेंड से दोस्ती हुई, इसके बाद डेस्टिनी अपने बॉयफ्रेंड के साथ तीन से चार महीने डेटिंग के बाद प्रेग्नेंट हो गई. तब इसकी उम्र केवल 14 साल […]

Destiny YouTube Star
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2023 09:44:43 IST

नई दिल्ली: यह अजीबोगरीब मामला एक YouTube स्टार डेस्टिनी की है, इसकी प्यार की कहानी तब शुरू हुई जब वो स्कूल में पढ़ रही थी और इसी बीच बॉयफ्रेंड से दोस्ती हुई, इसके बाद डेस्टिनी अपने बॉयफ्रेंड के साथ तीन से चार महीने डेटिंग के बाद प्रेग्नेंट हो गई. तब इसकी उम्र केवल 14 साल थी. शुरूआत में जब प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो डेस्टिनी काफी निराश हो गई थी।

पता चलने के बाद मां का रिएक्शन था ऐसा

डेस्टिनी ने कहा कि मैंने प्रेगनेंसी की जानकारी सबसे पहले अपनी बहन डिवाइन को दी थी, फिर डिवाइन ने मुझे गुस्से में कई बातें सुना दीं. हालांकि, जब प्रेगनेंसी की बात अपनी मां लेइलानी को बताई तो वह शुरूआत में काफी उदास हो गई, लेकिन बाद में मां ने पूरा सपोर्ट किया। इसके बाद डेस्टिनी ने अपने बच्चे को जन्म दिया, जब उस बच्चे का नाम रखने का दिन आया तो डेस्टिनी ने अपने परिजनों के कहने पर उसका नाम Sincere’Cordae रखा. वहीं डेस्टिनी के पिता इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनकी बेटी की आगे की प्लानिंग क्या होगी. अब डेस्टिनी की उम्र 17 साल है. अब डेस्टिनी का कहना है कि वो अपने बेटे Sincere’Cordae से काफी खुश है और उनका सपोर्ट पूरा परिवार कर रहा है।

डेस्टिनी की यूट्यूब पर दो लाख से अधिक है सब्सक्राइबर्स

जब डेस्टिनी प्रेग्नेंट हुई थी तो इस बीच उसे कोई जॉब नहीं मिल सकती थी. इसी वजह से डेस्टनी ने आजीविका के लिए यूट्यूब चैनल शुरू किया और धीरे-धीरे पॉपुलर होने लगी. अब डेस्टिनी सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर हैं और उनके यूट्यूब पर दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स है, वहीं इंस्टाग्राम पर 20 हजार से अधिक फॉलोअर्स है. डेस्टिनी का बेटा Sincere’Cordae भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर है. उसके भी इंस्टाग्राम पर 11 हजार से अधिक फॉलोअर्स है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार