Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई का निधन, डॉक्टर ना मिलने पर परिजनों का हंगामा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई का निधन, डॉक्टर ना मिलने पर परिजनों का हंगामा

भागलपुर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे की मृत्यु हो गई है. उन्होंने आज(27 जनवरी) JLNMCH अस्पताल के ICU में अंतिम सांसें लीं. जानकारी के अनुसार वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. ख़बरों की मानें तो अंतिम सांस लेने से पहले केंद्रीय मंत्री के भाई निर्मल चौबे छटपटा रहे थे. […]

Union minister Ashwini Choubey's brother dies
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2023 22:24:15 IST

भागलपुर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे की मृत्यु हो गई है. उन्होंने आज(27 जनवरी) JLNMCH अस्पताल के ICU में अंतिम सांसें लीं. जानकारी के अनुसार वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. ख़बरों की मानें तो अंतिम सांस लेने से पहले केंद्रीय मंत्री के भाई निर्मल चौबे छटपटा रहे थे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस समय उन्होंने अंतिम सांसें लीं उस समय अस्पताल के ICU वार्ड में कोई डॉक्टर नहीं था. परिजनों ने इस बात को लेकर अस्पताल में हंगामा भी किया है.

दोनों डॉक्टर निलंबित

दरअसल स्वजनों का आरोप है कि जिस समय निर्मल चौबे का निधन हुआ उस समय की भी डॉक्टर ICU में मौजूद नहीं था. बता दें, निर्मल चौबे एयर फोर्स से सेवानिवृत्त हुए थे. स्वजनों के हंगामे की सूचना पाकर डीएसपी (सिटी) अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी स्वजनों को शांत करवाया. इस पूरे मामले को देखते हुए आइसीयू में अनुपस्थित दो डाक्टरों को अस्पताल सुप्रिटेंडेंट ने निलंबित किया है. इसकी प्रतिलिपि मृतक के परिजनों को भी दी गई है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार