Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: लखनऊ में अखिलेश यादव को दिखाए गए काले झंडे, पीतांबरा देवी मंदिर गए थे पूर्व सीएम

यूपी: लखनऊ में अखिलेश यादव को दिखाए गए काले झंडे, पीतांबरा देवी मंदिर गए थे पूर्व सीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज लखनऊ में विरोध का सामना करना पड़ा। अखिलेश राजधानी लखनऊ में गोमती नदी किनारे मां पीतांबरा के मंदिर में 108 महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान हिंदू महासभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ ही […]

(लखनऊ में अखिलेश यादव का विरोध)
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2023 16:38:14 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज लखनऊ में विरोध का सामना करना पड़ा। अखिलेश राजधानी लखनऊ में गोमती नदी किनारे मां पीतांबरा के मंदिर में 108 महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान हिंदू महासभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और जमकर नारे लगाए।

पूर्व CM को काले झंडे दिखाए गए

बताया जा रहा है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सपा अध्यक्ष को काले झंडे भी दिखाए। इस बीच अखिलेश यादव ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मैं यहां पर मां पीतांबरा के यज्ञ में शामिल होने के लिए आया था, लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।

बुलाने वाले को मिल रही है धमकी

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जिन लोगों ने मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया था, उन्हें भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से धमकी मिल रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती। उन्होंने यहां गुंडे इसलिए भेजे थे कि कार्यक्रम में न पहुंच पाऊं।

हम गुंडों से घबराने वाले नहीं हैं

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि अभी भी गुंडे मेरे पीछे घूम रहे हैं, लेकिव हम समाजवादी लोग हैं। हम गुंडों से घबराते नहीं है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले लोग हम सबको शूद्र मानते हैं। उन्हें इस बात की तकलीफ है कि हम गुरु और संतों से आशीर्वाद क्यों लेने जा रहे हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार