Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ये है दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम…

ये है दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम…

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे छोटे और दुनिया के सबसे लंबे इंसान के बारे में आप ने हाल ही में इनख़बर न्यूज़ पर स्टोरी पढ़ी होगी. आज हम आपको दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान के बारे में जानकारी देंगे. स्पेन के कैटालोनिया शहर में रहने वाली “मारिया ब्रान्यास मोरेरा” का नाम दुनिया की सबसे अधिक […]

Oldest Person
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2023 11:20:11 IST

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे छोटे और दुनिया के सबसे लंबे इंसान के बारे में आप ने हाल ही में इनख़बर न्यूज़ पर स्टोरी पढ़ी होगी. आज हम आपको दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान के बारे में जानकारी देंगे. स्पेन के कैटालोनिया शहर में रहने वाली “मारिया ब्रान्यास मोरेरा” का नाम दुनिया की सबसे अधिक बुजुर्ग जीवित इंसान के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. मोरेरा की उम्र 115 साल है और वह अभी बिल्कुल स्वस्थ हैं।

देखा है विश्व युद्ध

मारिया ब्रान्यास मोरेरा ने अपनी 115 साल की जिंदगी में बहुत कुछ देखा है. इनमें पहला और दूसरा विश्व युद्ध भी शामिल है. इनके अलावा स्पेन का गृह युद्ध भी इन्होंने अपनी आंखों से देखा है. जाहिर सी बात है कि जो इंसान115 वर्ष तक जीवित हो उसने कई ऐसी चीजें देखी होंगी जिनके बारे में लोग आज के समय में किताबों को पढ़ कर जानकारी हासिल कर रहे होंगे.

1907 में हुआ था जन्म

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार मारिया ब्रान्यास मोरेरा का जन्म 4 मार्च 1907 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ था. हालांकि, वह 8 साल की उम्र में ही अपने पूरे परिवार के साथ स्पेन आ गई थीं. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई से लेकर पूरा जीवन स्पेन में ही बिताया.

22 साल से नर्सिंग होम में रह रही हैं मारिया

मारिया ब्रान्यास मोरेरा पिछले 22 साल से स्पेन के एक नर्सिंग होम में रह रही हैं. यहां के डॉक्टर और नर्सों का कहना है कि इतनी उम्र होने के बावजूद मारिया की सेहत बिल्कुल स्वस्थ है. मोरेरा के पति की मृत्यु 72 साल की उम्र में हो गई थी. उनके 3 बच्चे भी हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि साल 2019 में मारिया कोरोना संक्रमित हुई थी, लेकिन इलाज के लिए वह हॉस्पिटल तक नहीं गई थीं और घर में ही रहकर उन्होंने सामान्य परहेज के जरिए अपनी बीमारी दूर कर ली थी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार