Inkhabar

कैंसर के दौरान कभी हताश और निराश नहीं हुई:लीजा रे

ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे ने अपने कड़वे अनुभव बांटते हुए कहा है कि कैंसर के दौरान वो कभी हताश और निराश नहीं हुई.

lisa ray
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2015 06:43:43 IST
मुंबई. ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे ने अपने कड़वे अनुभव बांटते हुए कहा है कि कैंसर के दौरान वो कभी हताश और निराश नहीं हुई. 
 
लीजा रे का कहना है कि मैंने बुरा वक्त देखा है, लेकिन कैंसर के दौरान कभी हताश या निराश नहीं हुई. कैंसर आपको भावनात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है, जो आपके विचारों पर असर डालता है. केमो मस्तिष्क भी एक सच्चाई है, लेकिन ध्यान एवं सहयोग मददगार है. उम्मीद, मदद और हास्य ने मेरी मदद की.  लीजा ने ट्विटर पर मौजूद अपने फैंस से कहा कि आपका बुरा समय आपकी उन्नति का वक्त है.’
 
यह पूछे जाने पर कि कैंसर के दौरान किन बातों का ख्याल रखा जाए? लीजा ने कहा कि बहुत से रोग निरोधी उपाय मदद कर सकते हैं. प्रोसेस्ड खाने से बचें, हरी सब्जियां खूब खाएं और रोजाना योग करें. अपने शरीर पर ध्यान दें. आर्थिक रूप से तैयार रहें.
 

Tags