Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, ठंड ने बढ़ाई आफत

दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, ठंड ने बढ़ाई आफत

नई दिल्ली। देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। ठंड के बीच राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। बता दें , दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात बारिश से मौसम सर्द हो गया है। मौसम विभाग ने देर रात बताया कि राजधानी में हल्की से मध्यम […]

Weather In India
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2023 08:11:55 IST

नई दिल्ली। देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। ठंड के बीच राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। बता दें , दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात बारिश से मौसम सर्द हो गया है। मौसम विभाग ने देर रात बताया कि राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार नज़र आ रहे है।मिली जनकरी के मुताबिक , हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी बारिश होने की संभावना जताई है।

IMD के अनुसार यमुनानगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा के दूर-दराज के इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के आसार नज़र आ रहे है। इन सब के आलवा राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ भी लगातार सक्रिय है और इसका असर मंगलवार तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बचाव के लिए बताया है कि उन इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या बनी रहती है।

इन जगहों में बारिश का अलर्ट

बता दें , चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलौटी समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजस्थान के डीग, लक्ष्मणगढ़ और भरतपुर में भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इन सब के अलावा अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश भी होगी।

फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड

IMD का कहना है कि उत्तर भारत में बारिश से मौसम में एक बार फिर से ठंडक महसूस हो सकती है। लेकिन , हालात शीतलहर जैसे नहीं होंगे और तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। IMD ने आगे बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से बारिश देखने मिलेगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार