Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने कहा टैलेंटेड अभिनेत्री हैं स्वरा भास्कर

सलमान खान ने कहा टैलेंटेड अभिनेत्री हैं स्वरा भास्कर

लीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि स्वरा टैलेंटेड हैं. स्‍वरा भास्कर की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान की बहन का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर जैसे कई कलाकार मौजूद हैं.

salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2015 07:51:21 IST
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि स्वरा एक टैलेंटेड अभिनेत्री हैं. बता दें कि सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में स्वरा भास्कर उनकी बहन का किरदार निभा रही हैं. 
 
‘प्रेम रतन धन पायो’ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लाइव चैट के दौरान खान ने एक यूजर के पूछे जाने पर स्वरा की तारीफ की. सलमान ने कहा कि स्वरा एक टैलेंटेड अभिनेत्री हैं. बता दें कि इससे पहले स्वतरा ने फिल्मस ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्सत’ में भी दर्शकों की खूब तारीफें बटोरी थी. 
 
बताया जा रहा है कि ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्मी 12 नवंबर को रिलीज होगी. 
 

 

Tags