Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • एक और आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, निशाने पर था पंजाब

एक और आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, निशाने पर था पंजाब

नई दिल्ली : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पाकिस्तान एक तरफ आर्थिक तंगी से जूझ रहा है दो दूसरी ओर आत्मघाती हमलो से परेशान है. पेशावर पर हुए आतंकी हमले को अभी एक ही दिन बीता था तभी पाकिस्तान में फिर आतंकवादी हमला हो गया. आतंकवादियों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2023 20:49:56 IST

नई दिल्ली : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पाकिस्तान एक तरफ आर्थिक तंगी से जूझ रहा है दो दूसरी ओर आत्मघाती हमलो से परेशान है. पेशावर पर हुए आतंकी हमले को अभी एक ही दिन बीता था तभी पाकिस्तान में फिर आतंकवादी हमला हो गया. आतंकवादियों ने इस बार पंजाब के पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया. ये हमला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवली जिले में पुलिस स्टेशन पर हुआ था. 20-25 आतंकवादियों का एक समूह थाने में हमला बोल दिया. पुलिस और आतंकवादियों के बीच काफी देर तक गोलाबारी हुई, कुछ देर बाद आतंकवादी भाग गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के इंस्पेकटर जनरल पुलिस ने आतंकी हमले को विफल करने के लिए पुलिस स्टेशन को बधाई दी है. इसके तुरंत बाद जिला मुख्यालय हॉस्पिटल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई.

पेशावर के मस्जिद में हुआ था आतंकवादी हमला

पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. हमले में मृतकों की संख्या 100 के पार हो गई है. वहीं हमले में 150 से अधिक लोग घायल हो गए है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. धमाका इतना खतरनाक था कि मस्जिद की दीवार पूरी तरीके से ढह गई थी.

तहरीक-ए-तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पेशावर में हुए मस्जिद पर हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है. टीटीपी के मारे गए कमांडर खालिद खुरसानी ने दावा किया है कि आत्मघाती हमला उसके भाई की मौत का बदला लेने के लिए किया गया. खालिद ने बताया कि उसका भाई पिछले साल अगस्त में अफानिस्तान में मारा गया था. पाकिस्तान तालिबान के नाम से जाने वाले तहरीक-ए-तालिबान ने इससे पहले भी पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए कई आत्मघाती हमले किए है.

Budget 2023: इस बार बजट में खेती, किसानी समेत कई बुनियादी ढांचों पर रहेगा सरकार का फोकस

Budget 2023: पिछले बजट में भारत के रक्षा क्षेत्र को मिले थे 5.25 लाख करोड़ रूपए, इस बार भी हो सकती है बढ़ोतरी