Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट सत्र: अडानी के मुद्दे पर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, 2 बजे तक स्थगित हुए दोनों सदन

बजट सत्र: अडानी के मुद्दे पर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, 2 बजे तक स्थगित हुए दोनों सदन

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज बुधवार को पेश किए गए बजट पर चर्चा होनी थी, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडानी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद अब दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया […]

(संसद)
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2023 11:51:44 IST

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज बुधवार को पेश किए गए बजट पर चर्चा होनी थी, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अडानी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद अब दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

विपक्ष ने दिया था चर्चा का नोटिस

विपक्षी दलों के कई सांसदों ने राज्यसभा में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था, लेकिन सभापति ने नोटिस नियमों के हिसाब से नहीं होने का हवाला देते हुए उसे ठुकरा दिया। इसके बाद दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

पीएम मोदी ने मंत्रियों संग की चर्चा

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने संसद में केंद्रीय मंत्रियों के साथ सरकार की रणनीति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री की बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी और किरेन रिजिजू आदि मंत्री शामिल हुए।

संसदीय कार्यमंत्री की विपक्ष से अपील

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष सदन में किसी भी विषय पर चर्चा कर सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष से मेरी अपील है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के संबंध में रचनात्मक सुझाव भेजें। मैं उनसे सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील करता हूं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार