Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बेंगलुरु में लड़की से चैट करने पर 20 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या

बेंगलुरु में लड़की से चैट करने पर 20 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक लड़की से कथित तौर पर चैट करने पर 20 वर्षीय गोविंदराजू नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले पर चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। मामले पर डीसीपी नॉर्थ डिवीजन देवराज ने बताया कि एक लड़की से चैट करने पर 20 वर्षीय लड़के की हत्या […]

बेंगलुरु
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2023 10:52:05 IST
बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक लड़की से कथित तौर पर चैट करने पर 20 वर्षीय गोविंदराजू नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले पर चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। मामले पर डीसीपी नॉर्थ डिवीजन देवराज ने बताया कि एक लड़की से चैट करने पर 20 वर्षीय लड़के की हत्या के आरोप में अनिल, लोहित, भरत और किशोर नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना पर अधिकारियों का कहना है कि हत्या करने से पहले अनिल नाम के आरोपी ने रविवार की सुबह गोविंद राजू को पहले घर से बाहर बुलाया और बाइक पर बिठाकर अंद्राली ले गए। आगे चलकर अनिल के तीन साथी लोहित, भरत और किशोर अनिल के साथ शामिल होकर लकड़ी के डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद उन्होंने शव को लोहित की कार में रखा और बाद में चारमूडीघाट इलाके में फेंक कर फरार हो गए। घटना के बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन को भी बंद कर दिया था।
डीसीपी का बयान
मामले पर डीसीपी नॉर्थ डिवीजन देवराज ने बताया कि, जैसे ही पीड़ित के परिवार ने पुलिस से संपर्क करते हुए गुमशुदगी  की शिकायत कराई थी । जिसके बाद  पुलिस ने मामले की जांच में करते हुए कुछ आरोपियों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद आरोपियों की मदद से पीड़ित के शव को भी बरामद कर लिया गया। फिलहाल मामले पर आगे की कार्यवाही जारी है।

गुरुग्राम में कार के नीचे फंसी बाइक को 4 किलोमीटर तक घसीटता रहा चालक

तमिलनाडु: जल्लीकट्टू की इजाजत नहीं मिलने पर बवाल, हिंसा में 15 पुलिसकर्मी घायल

Tags

Bengaluru