Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भीषण तबाही के बीच तुर्की में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

भीषण तबाही के बीच तुर्की में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

नई दिल्ली। तुर्की में भीषण तबाही के बीच एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी तुर्की में 5.5 रिक्टर स्केल भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है। वेबसाइट के अनुसार, यह झटका सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर महसूस किया […]

(तुर्की-सीरिया में भूकंप से तबाही)
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2023 11:01:53 IST
नई दिल्ली। तुर्की में भीषण तबाही के बीच एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी तुर्की में 5.5 रिक्टर स्केल भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है। वेबसाइट के अनुसार, यह झटका सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर महसूस किया गया है।
बता दें, तुर्की में कल आए भयंकर भूकंप के बाद अभी तक कुल 4300 से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सीरिया में भूकंप से हुई तबाही से अभी तक 1444 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। भूगर्भ वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़े भूकंप के झटकों के बाद तुर्की और सीरिया के सीमाई इलाके में करीब 65 भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
3,400 से ज्यादा इमारतें गिरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की वजह से तुर्की के दक्षिण पूर्वी शहरों में 3,400 से ज्यादा इमारतें गिर गई हैं। तुर्की में भूकंप से अब तक 2300 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं सीरिया में करीब 1500 लोग मारे गए हैं। बता दें कि तीन बड़े भूकंप के झटकों के साथ ही 78 आफ्टर शॉक्स भी दर्ज किए गए हैं। जिनकी तीव्रता 4 से 5 दर्ज की गई।

तुर्की के इन शहरों में ज्यादा तबाही

बता दें कि इस शक्तिशाली भूकंप से तुर्की के अंकारा, गाजियांटेप, कहरामनमारस, डियर्बकिर और नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में भारी तबाही हुई है। खबरों के मुताबिक तुर्की में कुल 1,710 से ज्यादा बिल्डिंग गिरी है। कई लोग अभी मलबे के नीचे दबे हैं। फिलहाल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

गाजियांटेप शहर था भूकंप का केंद्र

इस भूकंप का केंद्र तुर्की का गाजियांटेप शहर था। यह शहर सीरिया बॉर्डर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। इसी वजह से सीरिया में भी भूकंप से काफी तबाही हुई है। सीरिया के दमिश्क, अलेप्पो, हमा, लताकिया समेत कई शहरों में भूकंप की वजह से इमारतें गिरने की खबर है।

एक हफ्ते तक स्कूल-कॉलेज बंद

तुर्की के उपराष्ट्रपति फुआत ओक्ते के दफ्तर की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक देश के 10 शहरों में इमरजेंसी और रेड अलर्ट जारी रहेगा। एक हफ्ते तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। 200 से ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। मिलिट्री के लिए एयर कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जिसमें सिर्फ एयरक्राफ्ट को लैंड और टेकऑफ करने की मंजूरी दी जाएगी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध