Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: भारत के प्लेइंग 11 से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, पहले टेस्ट में कप्तान रोहित नहीं देंगे जगह!

IND vs AUS: भारत के प्लेइंग 11 से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, पहले टेस्ट में कप्तान रोहित नहीं देंगे जगह!

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी यानी कल से होने वाली है। पहले मुकाबले में एक भारतीय खिलाड़ी का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से इस खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं। […]

Team India
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2023 08:35:14 IST

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी यानी कल से होने वाली है। पहले मुकाबले में एक भारतीय खिलाड़ी का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से इस खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं।

इस विकेटकीपर को मिलेगा जगह

बता दें कि भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दल में टीम दो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएस भरत को शामिल किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ईशान किशन की जगह केएस भरत को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

प्रैक्टिस सेशन में केएस भरत आए नजर

इस महत्वपूर्ण मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में कप्तान रोहित युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के साथ समय बिताते भी नजर आए थे। ऐसे में ये साफ हो गया है कि ऋषभ पंत की गैर हाजिरी में कप्तान रोहित, ईशान किशन के साथ बजाय केएस भरत के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

केएस भरत का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि केएस भरत ने अब तक कुल 87 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 37.95 की औसत से 4707 रन बनाए हैं। वहीं इनके बल्ले से 9 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं। इनका सबसे व्यक्तिगत स्कोर 308 का रहा है। इनके पास टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने की काबिलियत भी है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले टेस्ट में ये भारत के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।