Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LG ने सीबीआई को दी जासूसी मामले में दिल्ली सरकार के खिलाफ जांच करने की अनुमति

LG ने सीबीआई को दी जासूसी मामले में दिल्ली सरकार के खिलाफ जांच करने की अनुमति

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर बीजेपी की जासूसी करने का आरोप लगा है, इस मामले में दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने सीबीआई को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की अनुमति दे दी है। सिसोदिया के साथ ही छह अन्य लोगों के खिलाफ […]

LG
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2023 13:16:51 IST

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर बीजेपी की जासूसी करने का आरोप लगा है, इस मामले में दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने सीबीआई को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की अनुमति दे दी है। सिसोदिया के साथ ही छह अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज होगा, जिसमें एक आईएएस अधिकारी भी शामिल है।

आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2015 में सत्ता में आने के बाद विजिलेंस डिपार्टमेंट के तहत फीडबैक यूनिट बनाई थी, जिसका इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों की जासूसी के लिए किया गया। एलजी दफ्तर के अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई की शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि फीडबैक यूनिट का इस्तेमाल नेताओं की जासूसी के लिए किया गया हैं।

इस मसले पर दिल्ली बीजेपी आज प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी के कई बड़े नेता हाथों में दूरबीन लेकर आईटीओ से दिल्ली सचिवालय तक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंदेवा के अलावा विधानसभा में नेता विपक्ष बिधूड़ी भी शामिल हैं।

मामले पर बीजेपी के नेताओं ने कहा कि आप सरकार द्वारा फीडबैक यूनिट के गठन के वक्त एक करोड़ रुपए दिए गए थे, इस फंड का नाम भी सीक्रेट सर्विस फंड रखा गया है। इसके अलावा इस यूनिट को हेड भी पैरामिलिट्री फोर्स से रिटायर्ड अधिकारी को बनाया गया था। बीजेपी अब मांग कर रही है कि इस यूनिट के गठन पर जो खर्च किया गया है, उसकी रिकवरी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से की जाए।