प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में पेड्डापुरम मंडल और के पडेरू शामिल है जो पुलीमेरु के रहने वाले थे। मामले पर एक चश्मदीद ने बताया कि एक व्यक्ति पहले टैंक में घुसा था, लेकिन उसके ऊपर ना आने पर दूसरा भी उसको देखने के लिए टैंक के भीतर चला गया। मामले पर परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर मजदूरों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया ना कराने का आरोप लगाया है।