Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Jasprit Bumrah: बुमराह पर बड़ा अपडेट, इस टूर्नामेंट से हो सकती है वापसी

Jasprit Bumrah: बुमराह पर बड़ा अपडेट, इस टूर्नामेंट से हो सकती है वापसी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल ये खिलाड़ी लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। अब बुमराह की टीम में वापसी को लेकर बड़ी जानकारी मिल रही है। कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से हुए बाहर भारतीय […]

Bumrah
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2023 09:06:31 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल ये खिलाड़ी लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। अब बुमराह की टीम में वापसी को लेकर बड़ी जानकारी मिल रही है।

कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से हुए बाहर

भारतीय टीम के अनुभवी स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल ये खिलाड़ी पिछले काफी समय से चोट की वजह से जूझ रहा है और कई महत्वपूर्ण श्रृंखला से बाहर रहा। वहीं ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहा। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने में लग रहा समय

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने की प्रक्रिया काफी धीमी रही। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन ने उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज में खिलाने का जोखिम नहीं लिया।

आईपीएल से होगी बुमराह की वापसी

गौरतलब है कि इस साल भारतीय टीम को दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलना है। अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेता है, तो ये मुकाबला 11 जून तक होगा। वहीं साल के अंत में क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इऩ दोनों ही टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी। ऐसे में जसप्रीत इस साल होने वाले घरेलू इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।