Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Kanpur Fire: महिला के बेटे का आरोप, एसओ ने आग में झोंकने का किया था प्रयास

Kanpur Fire: महिला के बेटे का आरोप, एसओ ने आग में झोंकने का किया था प्रयास

लखनऊ। कानपुर देहात में मैथा तहसील की मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव में हुई घटना में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक महिला के बेटे अंकित ने रूरा एसओ पर मां और बहन को आग में झोंकने के प्रयास का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना पर कृष्ण गोपाल के बेटे […]

Kanpur Fire
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2023 14:14:43 IST

लखनऊ। कानपुर देहात में मैथा तहसील की मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव में हुई घटना में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक महिला के बेटे अंकित ने रूरा एसओ पर मां और बहन को आग में झोंकने के प्रयास का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना पर कृष्ण गोपाल के बेटे अंकित ने बताया कि, कार्रवाई के दौरान लेखपाल से बचने के लिए मां ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। इसके बाद लेखपाल ने झोपड़ी में पीछे की तरफ से जाकर बहन और मां के ऊपर डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया। इसी दौरान जेसीबी से झोपड़ी तोड़ दी गई। इस दौरान रूरा एसओ ने उन्हें भी आग में झोंकने का प्रयास किया था। वहीं , घटना के बाद ग्रामीण भी एकजुट दिखाई दिए। सभी ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला ?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। उसने एक परिवार की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान झुग्गी में आग लग गई, जिसमें जलकर मां-बेटी की मौत हो गई। साथ ही पिता और पुत्र आग से बुरी तरह झुलस गया।

बता दें, देर रात परिजनों को समझाने के लिए मंडलायुक्त और आईजी, डीएम भी पहुंचे थे, लेकिन कोई बात नहीं बन पाने के कारण उन्हें वापसी करनी पड़ी। इसके बाद मंगलवार की सुबह उच्चाधिकारी फिर से परिजनों को समझाने का प्रयास करने के लिए आए तो अब पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे के तौर पर पांच करोड़, सरकारी नौकरी और दोनों बेटों के लिए आवास की मांग पर अड़ गए थे।