लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायक और सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी चली गई है। विधानसभा सचिवालय की तरफ से आज अधिसूचना जारी कर बताया गया कि स्वार टांडा सीट रिक्त हो गई है और अब चुनाव आयोग यहां उपचुनाव कराएगा।
बता दें कि इससे पहले भी अब्दुल्ला आजम से विधायकी छिन चुकी है। फर्जी प्रमाणपत्र मामले में उन्हें दो साल की सजा हुई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी। अब एक पुराने मामले में मुरादाबाद की अदालत ने उन्हें दोषी पाया है और दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है।