Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिना मेकअप के नज़र आई नम्रता मल्ला, लोगों ने किया पहचानने से इंकार

बिना मेकअप के नज़र आई नम्रता मल्ला, लोगों ने किया पहचानने से इंकार

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की सबसे होश-रुबा और ग्लैमरस अदाकारा की बात हो तो नम्रता मल्ला का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है। खूबसूरती से लेकर हुस्न और अदाओं के मामले में नम्रता मल्ला किसी से कम नहीं है। नम्रता की अदाकारी के जलवे और उनका बोल्ड अंदाज़ उनके चाहने वालों को बेहद पसंद […]

बिना मेकअप के नज़र आई नम्रता मल्ला, लोगों ने किया पहचानने से इंकार
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2023 16:59:27 IST

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की सबसे होश-रुबा और ग्लैमरस अदाकारा की बात हो तो नम्रता मल्ला का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है। खूबसूरती से लेकर हुस्न और अदाओं के मामले में नम्रता मल्ला किसी से कम नहीं है। नम्रता की अदाकारी के जलवे और उनका बोल्ड अंदाज़ उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आता है। नम्रता मल्ला तमाम भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी है।

Namrata Malla no Makeup

हम आपको बता दें, नम्रता ने हाल ही में अपनी कुछ सुपरहॉट तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में नम्रता मल्ला टॉवल में अपनी हॉटनेस फ्लॉन्ट कर रही है। इस भोजपुरी हसीना ने आईने के सामने खड़े होकर कई सारे कातिलना और हॉट पोज दिए। लेकिन तभी कुछ लोगों ने नम्रता को बिना मेकअप के नोटिस कर लिया। जी हाँ, इसी वजह से कई सारे लोगों की नज़र नम्रता के नो-मेकअप पर लुक पर ज्यादा गई। बस इसी के बाद लोग नम्रता को सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा ट्रोल कर रहे हैं। एक ने कहा- देखो यार! क्या कर लिया इसने अपने चेहरे का।

Inkhabar

अदाओं पर भी मर मिटे लोग

इसी तस्वीर पर कुछ लोगों ने कहा कि, ” ओह! इतना ज़्यादा मेकअप करती हो। तो वहीं काफी सारी लोगों ने नम्रता की अदाओं की जमकर तारीफ की। आपको बता दें, नम्रता मल्ला खुद जितनी खूबसूरत हैं उनका हुस्न भी उतना ही कातिलाना है। उनका स्टाइल एंड स्लीक फिगर सबको दीवाना बना देता है। नम्रता की तस्वीरों को देखकर उनके चाहने वालों की धड़कने तेज़ हो जाती है और लोग आंहे भरने लगते हैं। उनकी हॉटनेस को देख लोगों के टप-टप पसीना टपकने लगता है।

 

सोशल मीडिया पर मिलियन फ़ॉलोअर्स

इंटरनेट पर तहलका मचाना हो या गर्मी बढ़ानी हो, नम्रता मल्ला की ये अदा-ए-खास तस्वीरें काफी हैं। खूबसूरती हुस्न की मलिका नम्रता मल्ला अपने तमाम चाहने वालों के लिए के से एक फोटोज एंड वीडियोज शेयर करती रहती है। उनकी हर एक तस्वीर पानी में आग की तरह फैलती है। बेहद ही कम वक्त में इस हसीना ने इंटरनेट पर अपने 1.5 मिलियन फॉलोअर्स बना लिए हैं।

 

हसीना की सुपरहॉट तस्वीरें मचती है कहर

Inkhabar

कभी बिकिनी में तो कभी ऑफ क्लीवेज ड्रेस पहन का अदाकारा अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करतीं रहती है। नम्रता मल्ला अपनी निगाहों से तीर ही नहीं चलाती बल्कि अपने कातिलाना अंदाज़ से लोगों के दिल पर कहर ढाती हैं। नम्रता ने अपने डांस से लोगों को खूब दीवाना बनाया है। भोजपुरी की सबसे ज़ीनत और खूबसूरत अदाकारा के अदा और अंदाज दोनों देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं। सोशल मीडिया क्वीन अपनी हर तस्वीर से लोगों के दिलों पर कहर बनकर टूटती हैं।

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना