Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Nikki Murder Case: अब आएगा सच सामने! शादी करवाने वाले पंडित से होगा साहिल का सामना

Nikki Murder Case: अब आएगा सच सामने! शादी करवाने वाले पंडित से होगा साहिल का सामना

नई दिल्ली: दिल्ली का निक्की मर्डर केस समय के साथ सुलझने के बजाय उलझता नज़र आ रहा है. इस केस में अब तक साहिल ने खुद ही पुलिस के सामने हत्या की वारदात कबूल ली थी. लेकिन बाद में मामले को लेकर पुलिस ने 6 गिरफ्तारियां की. इतना ही नही साहिल ने पुलिस को बताया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2023 17:37:13 IST

नई दिल्ली: दिल्ली का निक्की मर्डर केस समय के साथ सुलझने के बजाय उलझता नज़र आ रहा है. इस केस में अब तक साहिल ने खुद ही पुलिस के सामने हत्या की वारदात कबूल ली थी. लेकिन बाद में मामले को लेकर पुलिस ने 6 गिरफ्तारियां की. इतना ही नही साहिल ने पुलिस को बताया था कि वह निक्की के साथ लिवइन में रहता था लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि निक्की और साहिल साल 2020 के अक्टूबर महीने में शादी कर चुके थे.

पुलिस से क्या छिपा रहा है साहिल?

ऐसे में ये बात तो साफ है कि साहिल पुलिस से काफी कुछ छिपा रहा है. अब पुलिस के हाथ ऐसा व्यक्ति लगा है जो साहिल से सच उगलवा सकता है. दरअसल पुलिस ने अब साहिल और निक्की की शादी करवाने वाले पंडित को खोज लिया है. इसके अलावा निक्की और साहिल जिन जगहों पर साथ रह रहे थे उन जगहों का भी पता चल चुका है. अब देखना ये है कि जब साहिल इन सभी सबूतों और गवाहों को देखेगा तो क्या वह अपना गुनाह कबूलेगा? बता दें, कोर्ट ने हत्यारोपी को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. उसके अलावा अन्य आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

इन्हें किया गिरफ्तार

अब तक केवल साहिल के ही इस हत्या को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही थी. अब इस पूरे हत्याकांड की थ्योरी ही बदल गई है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने इस मामले में साहिल के पिता, उसके दो भाई और दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.आइए जानते हैं निक्की हत्याकांड के और किरदारों को जिन्होंने मिलकर इस हत्याकांड को दिया अंजाम.

साहिल पर है आरोप

इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी साहिल भारद्वाज है. साहिल ने खुद पुलिस के सामने हत्या की वारदात को कबूला था. पुलिस पहले उसे ही अकेला आरोपी मान रही थी. उसने पहले पुलिस को बताया था कि वो और निक्की लिवइन में थे. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने साल 2020 के अक्टूबर में शादी रचा ली थी. घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नही था और वह साहिल पर अरेंज मैरिज का दबाव बना रहे थे. दूसरी शादी की बात पता चलते ही निक्की ने साहिल की पोल खोलने की धमकी दी तो उसने इस हत्या को अंजाम दिया.