Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: एक बड़े रिकॉर्ड के नजदीक भारत की स्पिनर जोड़ी, रचेंगे नया कीर्तिमान

IND vs AUS: एक बड़े रिकॉर्ड के नजदीक भारत की स्पिनर जोड़ी, रचेंगे नया कीर्तिमान

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया है। भारत ने पहले टेस्ट एक पारी और 132 रनों के अंतर से और दूसरा टेस्ट 6 […]

Ashwin, Jadeja
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2023 14:07:23 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया है। भारत ने पहले टेस्ट एक पारी और 132 रनों के अंतर से और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया है। भारत को दोनों टेस्ट जिताने में स्पिनर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही। खासकर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने कंगारू टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। अब ये एक बड़े रिकॉर्ड को बनाने के बहुत नजदीक आ चुके हैं।

स्पिनर्स के नाम रहा शुरुआती दो टेस्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से इंदौर पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। भारत के इस बढ़त में स्पिनर्स का रोल बहुत ही अहम रहा। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने शुरूआती दो मुकाबले में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। अब इनसे बाकी के दो मैचों में भी ऐसी ही उम्दा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। बता दें कि नागपुर और दिल्ली टेस्ट में दोनों ने मिलकर कुल 31 विकेट चटकाए। अब ये अपनी गेंदबाजी जोड़ी से नया कीर्तिमान रचने वाले हैं।

भारत की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी

दरअसल रविचंद्रऩ अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अब तक एक साथ खेलते हुए 45 मैचों में कुल 462 विकेट हासिल किए हैं। टीम इंडिया की सबसे सफल स्पीनर्स जोड़ी हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की रही है। दोनों ने 54 मैचों में भारत के लिए कुल 501 विकेट चटकाए हैं। लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूटता हुआ नजर आ रहा है। अश्विन-जडेजा की जोड़ी जिस तरह की गेंदबाजी कर रही है, ऐसा लग रहा है आगे होने वाले कुछ टेस्ट मैच में ये नया कीर्तिमान रचेंगे और भारतीय टीम के लिए सबसे सफल जोड़ी बनेंगे।

इस पूर्व भारतीय जोड़ी का रिकॉर्ड टूटा

बता दें कि अश्विन और जडेजा ने पूर्व भारतीय जोड़ी बीएस चंद्रशेखर और बिशन सिंह बेदी का एक रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। दरअसल भारत की इस पूर्व जोड़ी ने 42 टेस्ट मैच में 368 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन और जडेजा ने 45 मैचों में 462 विकेट चटकाए थे।

IND vs IRE: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, आयरलैंड को 5 रन से दी शिकस्त