Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फसल बर्बादी पर मिलेंगे न्यूनतम 2 हजार रुपए

फसल बर्बादी पर मिलेंगे न्यूनतम 2 हजार रुपए

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने ओला व बारिश प्रभावित किसानों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. आपदा प्रभावित किसानों को अब कम से कम दो हजार रुपये का चेक दिया जाएगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2015 13:00:47 IST

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने ओला व बारिश प्रभावित किसानों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. आपदा प्रभावित किसानों को अब कम से कम दो हजार रुपये का चेक दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक का ब्योरा देते हुए सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि आपदा प्रभावित किसी भी किसान को दो हजार रुपये से कम का चेक नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कई बार किसान के खेत के एक हिस्से में ही ओले गिरते हैं और इस कारण उसे कुछ सौ रुपये तक ही मिल पाते हैं, मगर अब ऐसा नहीं होगा. सरकार ने तय किया है कि किसी किसान को भले ही कम नुकसान क्यों न हुआ, फिर भी उसे न्यूनतम दो हजार रुपये की मदद दी जाएगी. 

IANS

 

Tags