Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को देख उमेश की बहन का फूटा गुस्सा, वीडियो वायरल

राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को देख उमेश की बहन का फूटा गुस्सा, वीडियो वायरल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमनगंज थात्रा क्षेत्र में शुक्रवार को उमेश पाल और उनके गनर की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई।उमेश बसपा विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे। हत्याकांड की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने सिर्फ 44 सेकेंड में इस जघन्य […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2023 21:48:25 IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमनगंज थात्रा क्षेत्र में शुक्रवार को उमेश पाल और उनके गनर की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई।उमेश बसपा विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे। हत्याकांड की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने सिर्फ 44 सेकेंड में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज मामले पर एसटीएफ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल उमेश के परिवार को सांत्वना देनें उनके घर पहुंची। इस दौरान पूजा पाल और उमेश की बहन प्राची के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की भी नौबत आ गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

उमेश की बहन जैसे ही पूजा पाल को अपने घर में आते हुए देखती है और कहती है कि “लोग कहते रहे कि अतीक अहमद से उमेश मिल गया है। इतना सुनते ही पूजा पाल की उमेश की बहन के साथ बहस हो जाती है। इस पर पूजा पाल ने कहा, “मैं ऐसे वक्त पर आईं हूं, जब इन तरह की बाते करने का कोई फायदा नहीं है।” इस पर उमेश की बहन पलटवार करते हुए कहती है- मैं किसी का नाम लेकर नहीं बोल रही हूं।” मामला इतना बढ़ जाता है कि पुलिस को हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराना पड़ता है।

बसपा विधायक की हत्या के गवाह थे

बता दें कि, उमेश पाल साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे। राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद है, जो इस वक्त गुजरात की जेल में बंद है। पुलिस ने बताया की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल उमेश को तुरंत स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

कार से उतरते ही बरसाईं गोलियां

बदमाशों ने हत्या की इस वारदात को सिर्फ 44 सेकेंड में ही अजांम दिया। पेश के लिए कोर्ट आए उमेश का बदमाश काफी वक्त से पीछा कर रहे थे और जैसे ही वह गाड़ी से उतरे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। उमेश पाल का गनर संदीप निषाद भी गोलीबारी में घायल होने के बाद गली की ओर भागा। बदमाशों ने उसे भी निशाना बनाते हुए गली में बम फेंक दिया। जिससे संदीप घायल होकर गिर पड़ा।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार