Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दूसरे दिन भी बुरा रहा सेल्फी का हाल, फिर पिट गई अक्षय कुमार की फिल्म

दूसरे दिन भी बुरा रहा सेल्फी का हाल, फिर पिट गई अक्षय कुमार की फिल्म

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शनकरेगी। हालांकि फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन निराशाजनक रहा, जानते हैं […]

Selfie Movie
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2023 21:51:39 IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शनकरेगी। हालांकि फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन निराशाजनक रहा, जानते हैं फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन।

दूसरे दिन की कमाई

राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सेल्फी’ ने पहले दिन भारत में 2.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन खराब रहा। लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म वीकेंड में अच्छा कलेक्शन करेगी। हालांकि, अक्षय कुमार की फिल्म का वीकेंड्स पर भी हाल काफी खराब रहा। शनिवार को यानी दूसरे दिन फिल्म का कारोबार काफी खराब रहा। ‘सेल्फी’ ने दूसरे दिन 3.50 करोड़ रुपये कमाए। वहीं तरण आदर्श के मुताबिक ‘सेल्फी’ ने दूसरे दिन 1.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वही बता दे, फैंस और मेकर्स की फिल्म सेल्फी के पहले दिन की कमाई पर नजर टिकी हुई हैं. वही रिलीज़ के बाद अब उनके लिए कोई अच्छी खबर सामने नहीं आई है. इस फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन सुनकर अक्षय और इसके मेकर्स भी काफी निराश हो गए हैं. इसी के साथ अक्षय कुमार के नए साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही हैं. इस फिल्म ने न केवल अक्षय को निराश किया बल्कि इमरान हाशमी को भी दुखी कर दिया है. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार खिलाड़ी अक्षय की सेल्फी ने केवल 3 करोड़ का बिजनेस किया है.

अक्षय की लगातार 5वी फ्लॉप फिल्म बन सकती है ‘सेल्फी’

सुपरस्टार अक्षय कुमार की यह फिल्म लगातार पांचवी फ्लॉप बनने को तैयार है. एक्टर की इससे पहले चार फिल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. बता दे, अब इस लिस्ट में सेल्फी का नाम भी जुड़ने जा रहा है. इसके चलते अक्षय कुमार को अब अपनी फिल्मों को चुनने से पहले सोच विचार करने की आवश्यकता दिख रही है. अगर लगातार ऐसे ही उनकी फिल्म फ्लॉप होती रही तो उनका पूरा फ़िल्मी करियर डूब जाएगा. हालांकि खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास अभी भी कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मौजूद हैं.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार