Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हमें खादी पहनने पर गर्व होना चाहिए: सलमान खान

हमें खादी पहनने पर गर्व होना चाहिए: सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार दबंग सलमान खान और एक्ट्रेस सोनम कपूर को भारत के एफडीसीआई (फैशन डिजाइन काउंसिल) की 'हट्स टू हाई स्ट्रीट' पहल के लिए खादी का प्रचार करते देखा गया. सलमान ने सोनम के साथ यहां आईआईएम परिसर में रैम्प वॉक कर खादी का प्रचार किया

salman khan, sonam kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2015 14:41:22 IST
अहमदाबाद. बॉलीवुड के सुपरस्टार दबंग सलमान खान और एक्ट्रेस सोनम कपूर को भारत के एफडीसीआई (फैशन डिजाइन काउंसिल) की ‘हट्स टू हाई स्ट्रीट’ पहल के लिए खादी का प्रचार करते देखा गया. सलमान ने सोनम के साथ यहां आईआईएम परिसर में रैम्प वॉक कर खादी का प्रचार किया. 
 
इस समारोह में सलमान और सोनम कपूर ने खादी परिधान पहन कर रैंप पर वॉक किया. सलमान ने कहा कि ‘हमें खादी पहनने पर गर्व होना चाहिए और मेरा मानना है कि अगर हम कलाकार, राजनेताओं से अलग खादी पहनना शुरू करेंगे, तो ये ज्यादा कारगर होगा.’
 
रैम्प पर सलमान ब्लैक खादी कुर्ता-पायजामा के साथ मैचिंग बंडी में नजर आए. वहीं सोनम ने क्रीम लॉन्ग फ्रॉक गाउन के साथ फुल स्लीव्ज जैकेट में दिखाई दी.
 

Tags