Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • किसी का भाई किसी की जान: फिल्म की कास्ट पर चढ़ा सॉन्ग बिल्ली का बुखार

किसी का भाई किसी की जान: फिल्म की कास्ट पर चढ़ा सॉन्ग बिल्ली का बुखार

मुंबई: भाईजान इन दिनों अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का पहला गाना ‘नय्यो लगदा’ सुपरहिट साबित हुआ था। इसी बीच फिल्म का दूसरा गाना ‘बिल्ली बिल्ली’ भी जल्द रिलीज़ होने वाला है। रिलीज़ से पहले ही ये गाना चर्चा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2023 17:05:55 IST

मुंबई: भाईजान इन दिनों अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का पहला गाना ‘नय्यो लगदा’ सुपरहिट साबित हुआ था। इसी बीच फिल्म का दूसरा गाना ‘बिल्ली बिल्ली’ भी जल्द रिलीज़ होने वाला है। रिलीज़ से पहले ही ये गाना चर्चा में आ गया है, जिसके चलते फिल्म की कास्ट ने गाने के प्रमोशन के लिए नायाब तरीका निकाला है।

जल्द रिलीज़ होगा सॉन्ग

फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान और बी टाउन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े मुख्या भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, बिनाली भटनागर और पंजाबी एक्टर जस्सी गिल भी अपने अभिनय का जादू दिखाएंगे। वहीं फिल्म की कास्ट ने नए गाने को प्रमोट करने का अलग तरीका निकाला। साथ ही बिल्ली लुक में फिल्म की सभी स्टार कास्ट ने अपनी-अपनी फोटो शेयर की है। सभी के इस लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस ट्रेंड को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को सिंगर सुखबीर ने अपनी आवाज दी है।

फिल्म का टीज़र

“किसी का भाई किसी की जान” के टीजर में भाईजान यानी सलमान खान दमदार एक्शन करते नजर आ सकते हैं। टीजर को देखकर लग रहा है कि एक्शन के अलावा सलमान खान रोमांस एंड हॉट सीन्स भी करते नजर आएंगे। पूजा हेगड़े सलमान खान की फिल्म में नजर आएंगी। टीजर ने तमाम फैंस का दिल जीत लिया है और सभी फैन्स इस फिल्म के लिए बेताब हैं.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग ख़त्म कर चुके हैं। वहीं अभिनेता ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी। बात करें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार