Inkhabar

हाईकोर्ट में नौकरी और 1 लाख का वेतन… बस तुरंत भरें फॉर्म

भुवनेश्वर: Sarkari Naukri 2023 – अगर आप हाईकोर्ट में बढ़िया नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। उड़ीसा उच्च न्यायालय ने सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) के पद के लिए आवेदन जारी किए हैं। अधिसूचना के अनुसार, कुल 199 ASO की रिक्तियां हैं। आप इस सुपीरियर कोर्ट भर्ती के लिए 20 […]

हाईकोर्ट में नौकरी और 1 लाख का वेतन... बस तुरंत भरें फॉर्म
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2023 21:42:47 IST

भुवनेश्वर: Sarkari Naukri 2023 – अगर आप हाईकोर्ट में बढ़िया नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। उड़ीसा उच्च न्यायालय ने सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) के पद के लिए आवेदन जारी किए हैं। अधिसूचना के अनुसार, कुल 199 ASO की रिक्तियां हैं। आप इस सुपीरियर कोर्ट भर्ती के लिए 20 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म को उड़ीसा उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भरना होगा। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया फिशियल भर्ती नोटिफिकेशन देखें।

 

उड़ीसा हाईकोर्ट में ASO के पद खाली

 

अनारक्षित- 67
SEBC- 34
एसटी-77
एससी-21

 

ASO के पद के लिए योग्यता

ASO के पद के लिए किसी भी विषय में तीन साल की डिग्री आवश्यक है। इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन का भी ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।

 

परीक्षा शुल्क कितना है?

 

अनुभाग सहायक भर्ती परीक्षा शुल्क 500 रुपये है। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क माफ है। हम आपको सेक्शन पेटी ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया के बारे में बताते हैं:

– प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी।
– परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तार्किक तर्क, मात्रात्मक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
– यह परीक्षा दो घंटे चलेगी।
– प्रत्येक प्रश्न एक ग्रेड का होगा और परीक्षा में 0.5 अंक का निगेटिव ग्रेड होगा।
– प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होगी।
– मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी।
– मुख्य परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी।
– मुख्य परीक्षा के बाद 100 अंकों का कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट होगा। 50 प्वाइंट की थ्योरी और 50 प्वाइंट की प्रैक्टिस होगी।

 

 

इस बात का भी रखें ख्याल

उपरोक्त बताई गई जानकारी को मद्देनजर रखते हुए आप इस पद पर नौकरी हासिल कर सकते हैं। बता दें, सरकारी नौकरी के लिए तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. जहाँ पर आपको वेतन भी अच्छा दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख का ध्यान रखें। ऐसे में आप तय तारीख से पहले सभी प्रक्रिया पूरी कर लें। साथ ही आपका तय मानदंडों पर खरा उतरना बेहद जरूरी है. अन्य जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश