Inkhabar
  • होम
  • top news
  • धीरेंद्र शास्त्री के भाई को मिली जमानत, दलित परिवार से की थी मारपीट

धीरेंद्र शास्त्री के भाई को मिली जमानत, दलित परिवार से की थी मारपीट

छतरपुर: दलित परिवार को बन्दूक की नोंक पर धमकाने और मारपीट करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम शुक्ला को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था. अब शालिग्राम और उसके साथी को जमानत भी मिल गई है. गिरफ्तारी के बाद शालिमार और उसके साथी को छतरपुर जिला […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2023 17:30:24 IST

छतरपुर: दलित परिवार को बन्दूक की नोंक पर धमकाने और मारपीट करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम शुक्ला को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था. अब शालिग्राम और उसके साथी को जमानत भी मिल गई है. गिरफ्तारी के बाद शालिमार और उसके साथी को छतरपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 25 -25 हज़ार के मुचलके पर जमानत दे दी है बता दें, धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर दलित परिवार के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

 

दूल्हे ने की कार्रवाई की मांग

दूसरी ओर मामले में दूल्हे आकाश ने आरोपी शालिग्राम पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. दूल्हे का आरोप है कि 18 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह में धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. इनकार करने पर वह 11 फरवरी को शादी में घुस आया और बवाल करने लगा.

 

दलित परिवार को दिखाई थी बंदूक

गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम शुक्ला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद 9 दिन पूर्व पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज़ किया था. शालिग्राम शुक्ला पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार भी किया था लेकिन चंद घंटों में उसे जमानत दे दी गई. धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर दलित परिवार को बंदूक की नोंक पर डराने-धमकाने और उनसे मारपीट करने का आरोप था. देश भर में शालिमार शुक्ला पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई के रूप में चर्चित है. उसे कई बार धीरेंद्र शास्त्री के साथ भी देखा जा चुका है.

जानिये क्या है पूरा मामला

दरअसल 11 फरवरी को गढ़ा गांव में अहिरवार समाज के परिवार में बेटी की शादी थी। बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिवार ने पहले शादी के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद निजी कार्यक्रम करने का भी फैसला किया था. जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री के भाई को शादी की बात पता चली तो उसने रात करीब 12 बजे अपने साथियों के साथ नशे की हालत में शादी समारोह में खूब हंगामा किया. वह शादी समारोह स्थल पर पहुंचा और लोकगीत बजाए जाने का विरोध करने लगा. विरोध करते हुए उसने समारोह में खूब उत्पात भी मचाया. इसके अलावा शालिमार पर लड़की के माता-पिता के साथ मारपीट और फायरिंग करना के भी आरोप है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद शालिगराम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार