Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बाप रे बाप! 23 साल से टॉयलेट पेपर खाकर गुज़ारा चला रही है ये महिला, वजह है बेहद अनोखी

बाप रे बाप! 23 साल से टॉयलेट पेपर खाकर गुज़ारा चला रही है ये महिला, वजह है बेहद अनोखी

नई दिल्ली: आमतौर पर हम खाना खाकर जीवित रहते है लेकिन अमेरिका के शिकागो से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने घर का टॉयलेट पेपर ही खाकर अपना गुज़ारा चला रही है. आम ज़िन्दगी में लोग टॉयलेट पेपर वॉशरूम में इस्तेमाल करने के लिए खरीद कर लाते हैं, लेकिन ये […]

Strange Eating Disorder
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2023 15:17:12 IST

नई दिल्ली: आमतौर पर हम खाना खाकर जीवित रहते है लेकिन अमेरिका के शिकागो से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने घर का टॉयलेट पेपर ही खाकर अपना गुज़ारा चला रही है. आम ज़िन्दगी में लोग टॉयलेट पेपर वॉशरूम में इस्तेमाल करने के लिए खरीद कर लाते हैं, लेकिन ये महिला टॉयलेट पेपर अपने खाने के लिए भी लेकर आती है. आइए नीचे जानते है कि इसके पीछे क्या वजह है.

माना जाता है कि खाना लोगों की सबसे बड़ी जरूरत होती है. इसके बिना तो मनुष्य कुछ दिनों तक ही जीवित रह सकता है. हालांकि यह बात अलग है कि कई लोग जिंदा रहने के लिए खाते हैं तो कई लोग खाने के लिए जिंदा रहते हैं. बता दें, खाना खाने को लेकर कई लोगों के अलग-अलग शौक और तरीके सामने आए हैं. कुछ लोग तो घर का साधारण खाना पसंद करने है तो किसी को रेस्टोरेंट का मसालेदार खाना पसंद आता है. वहीं ऐसी ही एक अजीब महिला की काफी चर्चा हो रही है, जिसे ऐसी चीज खाने की आदत है, जिसके बारे में जानकर ही लोगो को घिन आ जाए.

दरअसल इस महिला का नाम केशा है जो अमेरिका के शिकागो में रहती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केशा को टॉयलेट पेपर खाने की ऐसी लत लगी है कि उसे हर दिन कम से कम टॉयलेट पेपर का आधा रोल ज़रूर चाहिए होता है, नहीं तो उसका दिन ही अच्छा नहीं गुजरता है. इस महिला की उम्र 47 साल है और हैरानी वाली बात तो यह कि उसे टॉयलेट पेपर खाते 23 साल हो चुके हैं. बता दें कि, वह अपनी इस अजीबोगरीब लत को छोड़ ही नहीं पा रही है.

जानिए कैसे लगी यह लत ?

जब केशा 34 साल की थी, तब वह TLC के प्रोग्राम ‘My Strange Addiction’ में आई थीं. इसी दौरान उन्होंने अपनी इस अजीबोगरीब लत का ज़िक्र किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें टॉयलेट पेपर खाने की लत छठी क्लास से है. साथ ही महिला ने बताया कि वह अपने माता-पिता से अलग रहती थीं. महिला का कहना है कि टॉयलेट पेपर जीभ पर रखते ही ‘हवा मिठाई’ की तरह गल जाता है और यही चीज उन्हें बेहद पसंद है.

केशा ने कहा कि वह टॉयलेट पेपर की 75 शीट्स ही खा जाती हैं. साल 2010 से लेकर अब तक वह 500 किलो से भी ज़्यादा टॉयलेट पेपर खा चुकी हैं. जिसकी वजह से उनके पेट में दर्द भी रहता है परन्तु डॉक्टर को दिखाने के बाद वह ठीक हो जाता है. महिला का कहना है कि वह चाहकर भी इस लत को छोड़ नहीं पा रही हैं. बता दें, मेडिकल टर्म में उनकी इस लत को जाइलोफैगिया यानी xylophagia कहा जाता है जो कि एक ईटिंग डिसऑर्डर है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार