Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscar 2023: Jr NTR ऑस्कर में शामिल होने के लिए है तैयार, देखिए एयरपोर्ट पर अभिनेता का लुक

Oscar 2023: Jr NTR ऑस्कर में शामिल होने के लिए है तैयार, देखिए एयरपोर्ट पर अभिनेता का लुक

मुंबई: टीम ‘आरआरआर’ इन दिनों अमेरिका में ऑस्कर 2023 नॉमिनेट होने के बाद बेहद एक्साइटेड है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एक्टर राम चरण और निर्देशक एसएस राजामौली को ज्वाइन करने के लिए वहां जूनियर एनटीआर भी पहुंचने वाले है. फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) फेम जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) का हिस्सा बनने […]

Jr NTR at airport
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2023 16:01:16 IST

मुंबई: टीम ‘आरआरआर’ इन दिनों अमेरिका में ऑस्कर 2023 नॉमिनेट होने के बाद बेहद एक्साइटेड है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एक्टर राम चरण और निर्देशक एसएस राजामौली को ज्वाइन करने के लिए वहां जूनियर एनटीआर भी पहुंचने वाले है.

फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) फेम जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) का हिस्सा बनने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. दरअसल इस साल ऑस्कर में अभिनेता राम चरण (Ram Charan), एसएस राजामौली और फिल्म की बाकी टीम को जल्द जूनियर एनटीआर ज्वाइन करेंगे. सोमवार यानी आज एयरपोर्ट पर ब्लैक डेनिम पैंट, स्वेटशर्ट और बैकपैक लिए उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

ऑस्कर के लिए निकल चुके है जूनियर एनटीआर

बता दें, एक्टर राम चरण पहले से ही यूएसए में मौजूद हैं, जहां उन्हें अमेरिकी मीडिया को एक इंटरव्यू देते हुए भी देखा गया है. दरअसल इस साल 2023 के ऑस्कर में संगीतकार एमएम कीरावनी का चार्टबस्टर गाना ‘नाटू नाटू’ ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है. इससे यह अंदाज़ा लगाया गया था कि जूनियर एनटीआर और राम चरण ऑस्कर नॉमिनेटेड सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर यहां पर्फॉर्म करने वाले है. खबरों के मुताबिक इस गाने को गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव मंच पर धमाकेदर लाइव परफॉर्म करेंगे.

 

Earthquake: निकोबार में भूकंप के झटको से थरथराई धरती, रिक्टर स्केल पर मापी 5.0 की तीव्रता