Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल के संसद में माइक बंद करने वाले बयान पर धनखड़ तिलमिलाए, कहा- कोई दवा है क्या…?

राहुल के संसद में माइक बंद करने वाले बयान पर धनखड़ तिलमिलाए, कहा- कोई दवा है क्या…?

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या “संसद की गरिमा बहाल करने के लिए कोई दवा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसद में कुछ माइक्रोफोन बंद करने के आरोप भी पूरी तरह से […]

राहुल के संसद में माइक बंद करने वाले बयान पर धनखड़ तिलमिलाए, कहा- कोई दवा है क्या...?
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2023 21:29:06 IST

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कांग्रेसी नेता राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या “संसद की गरिमा बहाल करने के लिए कोई दवा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसद में कुछ माइक्रोफोन बंद करने के आरोप भी पूरी तरह से गलत हैं। धनखड़ ने मेरठ में आयुर्वेद पर एक कार्यक्रम को संबोधित के दौरान ये तमाम बातें कहीं।

बिना नाम लिए कसा तंज

जानकारी के लिए बता दें, राहुल गाँधी का नाम लिए बगैर धनखड़ ने उन पर हमला बोलते हुए कहा, कुछ लोगों ने यह कहानी गढ़ दी है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद में माइक्रोफोन बंद है। इससे बड़ा झूठ और कुछ नहीं हो सकता। धनखड़ ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को कम नहीं होने दिया जा सकता।

 

धनखड़ ने कहा: हम लोकतंत्र की जननी 

 

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने महाकुंभ आयुर्वेद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम इस तरह से लोकतंत्र के मंदिरों का अनादर नहीं देख सकते। हम महानतम प्रजातंत्र ही नहीं लोकतंत्र की जननी भी हैं। उन्होंने कहा: “हमारी संविधान सभा तीन वर्षों से कई कठिन और विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा कर रही है और उनका समाधान कर रही है। लेकिन तीन साल के लंबे अंतराल में कोई रुकावट नहीं आई, वक्ता के सामने कोई पेश नहीं हुआ, किसी ने संकेत नहीं दिखाया। आज हमारा आचरण इसके विपरीत है।”

 

राहुल गाँधी ने लगाया बड़ा आरोप

बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सोमवार को लंदन में कहा था कि जब विपक्ष बोल रहा होता है तो लोकसभा में चलने वाले माइक्रोफोन अक्सर बंद हो जाते हैं। कांग्रेस नेता ने भारत में जन्मे श्रम सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा सोमवार को लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हाउस ऑफ कॉमन्स में एक खराब माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने भारत में “जबरदस्त” विपक्षी बहस के तौर पर वर्णित किया था। भारत में एक राजनेता के रूप में अपने अनुभव को साझा करते हुए, राहुल गाँधी ने कहा कि हमारे माइक्रोफोन खराब नहीं हैं, वे काम करते हैं, लेकिन आप उन्हें चालू नहीं कर सकते। मैं जब बोल रहा था तब मेरे साथ ऐसा बहुत बार हुआ था। “‘

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक