Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Parliament 2023: हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक हुई स्थगित

Parliament 2023: हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक हुई स्थगित

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान भाजपा ने राहुल गांधी से सदन में माफी मांगने की मांग की। हंगामा बढ़ने पर लोकसभा की कार्यवाही को […]

Parliament
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2023 11:38:13 IST

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान भाजपा ने राहुल गांधी से सदन में माफी मांगने की मांग की। हंगामा बढ़ने पर लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री राज्यसभा में भाजपा के नेता पीयूष गोयल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुला गांधी को घेरते हुए विदेशी जमीन पर भारतवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया था। पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत में सबको बोलने की आजादी है और सभी लोग अपनी बात रखते हैं। उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

बता दें, इससे पहले सत्ता पक्ष द्वारा संसद में किए जा रहे हंगामे को लेकर कांग्रेस ने सुबह 10:30 बजे संसद के गेट नंबर 1 पर प्रदर्शन किया। इसके अलावा सदन में बीआरएस के राज्यसभा सांसद के केशव राव ने नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है और  हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जेपीसी जांच की मांग की है।

आप सांसद ने की मांग

आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में 267 का नोटिस दिया। उन्होंने वर्तमान सरकार के संरक्षण में अडाणी कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला होने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने मंगलवार को सभापति को लिखे अपने पत्र में कहा, अडाणी समूह द्वारा की गई धोखाधड़ी के कारण देश को हो रही आर्थिक क्षति के अति गंभीर मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए । उन्होंने कहा, जिस प्रकार पिछले दिनों हिंडनबर्ग की रिपोर्ट व भारत सरकार के अधिकारी के पत्र से अडाणी घोटाले का खुलासा हुआ है, उससे देशवासियों में भारी चिंता व रोष है। यह घोटाला कोर्पोरेट जगत का सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है।

भोपाल गैस त्रासदी: मुआवजे की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज