Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्या अश्नीर ग्रोवर और BharatPe की आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की बात जारी है? कंपनी ने दिया ये जवाब

क्या अश्नीर ग्रोवर और BharatPe की आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की बात जारी है? कंपनी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली: BharatPe ने एक बयान में अपने और अश्नीर ग्रोवर या उनके परिवार के बीच किसी तरह के समझौते का प्रताव देने वाली खबर को लेकर जवाब दिया है. खबर के मुताबिक फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे (BharatPe) ने सोमवार को बताया कि कंपनी और उसके पूर्व संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के […]

Ashneer Grover
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2023 11:51:19 IST

नई दिल्ली: BharatPe ने एक बयान में अपने और अश्नीर ग्रोवर या उनके परिवार के बीच किसी तरह के समझौते का प्रताव देने वाली खबर को लेकर जवाब दिया है.

खबर के मुताबिक फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे (BharatPe) ने सोमवार को बताया कि कंपनी और उसके पूर्व संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच किसी समझौते को लेकर कोई बात नहीं चल रही. कंपनी ने ग्रोवर और उनके परिवार के विरूद्ध पिछले साल दिसंबर में दिल्ली उच्च न्यायालय में 88.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज़ करवाया था, जो अभी तक चल रहा है.

सामने आया भारतपे का बयान

भरतपे ने आईएएनएस को दिए एक बयान में बताया है कि भारतपे और अश्नीर ग्रोवर या उनके परिवार के सदस्यों के बीच किसी भी तरह के समझौते का प्रस्ताव देने वाली रिपोर्ट पूरी तरह निराधार और गलत है.

Inkhabar

अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ हुई थी शिकायत दर्ज़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतपे ने अश्नीर ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में दीवानी मुकदमे के माध्यम से कानूनी कार्यवाही जारी की और पिछले साल दिसंबर के महीने में धोखाधड़ी, धन की हेराफेरी, विश्वास का आपराधिक उल्लंघन, जालसाजी और दस्तावेज निर्माण के लिए आर्थिक अपराध शाखा के साथ आपराधिक शिकायत दर्ज़ करवाई थी.