Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘काबली’ में रजनीकांत और राधिका आएंगे एक साथ नजर

‘काबली’ में रजनीकांत और राधिका आएंगे एक साथ नजर

बॉलीवुड एक्टर रजनीकांत की आनी वाली फिल्म ‘काबली’ में एकट्रेस राधिका आप्टे उनके साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरु हो सकती है. इस फिल्म को लेकर 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मफेस्टीवल के दौरान राधिका ने कहा कि‘मैं काफी एक्साइटेड हूं. मैं दिसंबर में ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर दूंगी लेकिन फिल्म की शूटिंग लोकेशन अभी तक फाइनल भी नहीं की गई है.’

Radhika Apte
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2015 13:07:16 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रजनीकांत की आनी वाली फिल्म ‘काबली’ में एकट्रेस राधिका आप्टे उनके साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरु हो सकती है. 
 
इस फिल्म को लेकर 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मफेस्टीवल के दौरान राधिका ने कहा कि‘मैं काफी एक्साइटेड हूं. मैं दिसंबर में ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर दूंगी लेकिन फिल्म की शूटिंग लोकेशन अभी तक फाइनल भी नहीं की गई है.’
 
बता दें कि पी. रंजीत की डायरेक्शन में बन रही है. इस फिल्म में राधिका रजनीकांत की पत्नी का रोल कर रही हैं. वहीं रजनीकांत एक गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग मलेशिया में होनी है. यह फिल्म ‘काबली’ अप्रैल 2016 में रिलीज भी होगी.

Tags