Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रितिक ने ‘मोहनजो दारो’ में की मगरमच्छों से लड़ाई

रितिक ने ‘मोहनजो दारो’ में की मगरमच्छों से लड़ाई

बॉलीवुड के एक्टर रितिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मोहनजो दारो' की शूटिंग में बिजी हैं. अपनी आने वाली इस फिल्म के लिए रितीक कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. रितिक ने जबलपुर के भेड़ाघाट में मगरमच्छों के साथ फाइटिंग सीन्स शूट किए हैं. बताया जा रहा है कि रितिक इस फिल्म में तीन मगरमच्छों के साथ लड़ाई करते हुए नजर आने वाले हैं.

hrithik roshan
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2015 13:20:15 IST
मुंबई. बॉलीवुड के एक्टर रितिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मोहनजो दारो’ की शूटिंग में बिजी हैं. अपनी आने वाली इस फिल्म के लिए रितीक कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. 
 
बता दें कि रितिक ने जबलपुर के भेड़ाघाट में मगरमच्छों के साथ फाइटिंग सीन्स शूट किए हैं. बताया जा रहा है कि रितिक इस फिल्म में तीन मगरमच्छों के साथ लड़ाई करते हुए नजर आने वाले हैं.
 
इस शूटिंग के लिए मगरमच्छों को अलग-अलग लोकेशन- स्वर्गद्वारी, बंदरकूदनी, त्रिमूर्ति प्वाइंट और दत्ता गुफा होते हुए द ग्रेट अशोका प्वाइंट तक ले जाया गया. और फिर रितिक और मगरमच्छ के बीच फाइट सीन शूट किए गए. शूटिंग से पहले फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने अपनी टीम के साथ मां नर्मदा की पूजा भी की. 

Tags