Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर लखनऊ में होगा भव्य आयोजन

योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर लखनऊ में होगा भव्य आयोजन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीजेपी लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है.दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने वाला है. एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में योगी सरकार भव्य कार्यक्रम करने जा रही है. यह कार्यक्रम लखनऊ में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2023 22:58:06 IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीजेपी लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है.दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने वाला है. एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में योगी सरकार भव्य कार्यक्रम करने जा रही है. यह कार्यक्रम लखनऊ में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे. जिलाधिकारी अपने जिले में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करवायेगें. यह कार्यक्रम बहुत भव्य होने वाला है और जिसमें सभी जिलों के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रभारी मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रदेश के प्रमुख सचिव ने सभी अधिकारियों के लिए एक पत्र जारी किया है.

यूपी से अपराधी भाग गए- सीएम

बता दें, अपनी सरकार के छह महीने पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई थीं.सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरी
बार सत्ता में आने की मुख्य वजह प्रदेश में अपराध को कम करना. उन्होंने जनता को संदेश दिया कि आप लोग सुरक्षित है. सीएम योगी ने अपनी चुनावी रैलियों में साफ कहा था कि अपराधी प्रदेश छोड़ दे या अपराध करना छोड़ दे.

‘किसानों का हुआ भुगतान’

सीएम योगी ने बताया कि हमारी सरकार ने किसानों का सम्मान किया है समय पर उनका भुगतान हो जाता है. पिछले एक साल में गन्ना किसानों का 30,697 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने गांवो का विकास किया है. गांवों हर सुविधा पहुंचाने की कोशिश की है.

‘खिलाड़ियों को मिला सम्मान’

अतंरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को हमारी सरकार ने सम्मानित करने का काम किया है. इनके लिए विभिन्न विभागों में 24 पद चिन्हित किए गए है. सीएम ने आगे बताया कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज की सुविधा कुछ दिनों में सुविधा होगी. अभी 65 मेडिकल कॉलेज शुरू हो गए है और 22 कॉलेज निर्माणाधीन हैं. सरकार ने ट्रांसजेंडर वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. सीएम ने 296 किलोमीटर लंबा बुंदलेखंड एक्सप्रेस का उद्धाटन किया.