Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • We Women Want Conclave : महिलाओं के प्रति बदल गई है बॉलीवुड की सोच-संजना संघी

We Women Want Conclave : महिलाओं के प्रति बदल गई है बॉलीवुड की सोच-संजना संघी

मुंबई: We women Want Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी ने मुबंई में वी वीमेन वांट के कॉन्क्लेव में शिरकत की। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री ने कहा कि कोई चीज जो दु्निया में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है और उनका सपना है कि भारत के हर बच्चे के पास अच्छी शिक्षा हो। इसके साथ ही बच्चों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2023 18:56:12 IST

मुंबई: We women Want Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी ने मुबंई में वी वीमेन वांट के कॉन्क्लेव में शिरकत की। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री ने कहा कि कोई चीज जो दु्निया में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है और उनका सपना है कि भारत के हर बच्चे के पास अच्छी शिक्षा हो। इसके साथ ही बच्चों को दुनिया को समझने का मौका मिले। मैंने अपनी पढाई लेडी श्री राम कॉलेज से की है, वहां जाना आसान नहीं है। वहां जाना आसान नहीं होता क्योंकि इसके लिए कटऑफ निकलती है। लेकिन उस जगह ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।

अभिनेत्री ने कहा “शिक्षा हमें बहुत कुछ सिखाती है, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। युवाओं को अपने कला पर काम करना होगा। भारत के युवाओं में कुछ करने का जज़्बा और सपना है। अगर युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे तो हम दुनिया में नंबर एक देश होंगे। देविका चोपड़ा ने जब उनसे पूछा कि सिनेमा के माध्यम से वह ऐसा क्या दिखाना पसंद करेगी जो समाज को प्रभावित करे।

ऐसे चुनती है रोल

इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि मनोरंजन क्या है, जो देखने में मजा आता है। ये सिर्फ एक मात्रा पैरामीटर होता है। अगर हम ‘कुछ कुछ होता है’ की बात करे या ‘दिल चाहता है’ की तो फरहान अख्तर ने युवाओं की आज़ादी की जगह तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया है। इसलिए मैं जब भी फ़िल्में चुनती हूँ तो मेरा रोल एक दर्शक के नाते मुझे पसंद आएगा या नहीं इस बारे में सोचती हूँ।

अभिनेता और अभिनेत्रियों से यह उम्मीद की जाती है कि वह हर मुद्दों पर अपनी राय रखे और फिर उन्हें ट्रोल किया जाता है। कलाकारों से जो उम्मीदें की जाती है उसका वास्तविकता से बहुत अंतर होता है। इसे आप कैसे संभालते हैं। इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि मैं कई मुद्दों पर कहीं बाते सोचती हूँ लेकिन मैं हिचकती नहीं हूँ। मुझे मुझे पंकज त्रिपाठी सर से बहुत कुछ सीखने को मिला। लेकिन अपना विचार रखना ही सबसे बेहतर है।

आने वाली जेनरेशन जो सिनेमा में अपना करियर बनाना चाहती है उसे लेकर आप क्या सुझाव देने चाहेंगी ? इसपर अभिनेत्री ने कहा कि मेरे जूनियर और जानने वाले मुझसे पूछते हैं तो मैं कहूँगी कि अगर आपका कोई गॉड फादर नहीं है तो आप अपने टैलेंट पर काम करे। बॉलीवुड में महिलाओं के प्रति सोच पूरी तरह से बदल गई है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार